Free JioHotstar Plan Under 100
Reliance Jio ने एक नया 100 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जो 5GB डेटा के साथ 90 दिनों का JioHotstar सब्स्क्रिप्शन ऑफर करता है। इस नए प्लान को खासतौर से उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो अपने स्मार्टफोन्स और टीवियों पर 1080p रिज़ॉल्यूशन तक फिल्में, टीवी शोज और लाइव स्पोर्ट्स जैसा कॉन्टेन्ट देखते हैं। जियो के रेगुलर प्रीपेड प्लांस के विपरीत, यह एक डेटा-ओनली पैक है जो वॉइस और एसएमएस बेनेफिट्स के बिना आता है। यह उन लोगों के लिए एक किफायती विकल्प है जो इंटरनेट-आधारित कम्यूनिकेशन और मनोरंजन पर निर्भर रहते हैं।
जियो के 100 रुपए वाले रिचार्ज में फ्री जियोहॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन 90 दिनों के लिए शामिल है, जिसके तहत यूजर्स एक्सक्लूसिव शोज़, फिल्मेंऔर लाइव स्पोर्ट्स जैसे कि IPL 2025 आदि देख सकते हैं। इसमें 5GB हाई-स्पीड डेटा भी मिलता है, जिसे स्ट्रीमिंग या ब्राउज़िंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, इसमें कोई वॉइस कॉलिंग या एसएमएस सेवाएं नहीं मिलतीं। जरूरत पड़ने पर यूजर्स इन सुविधाओं के लिए इसे एक बेस प्लान के साथ जोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाले लेटेस्ट फ्लैगशिप Galaxy S25 Ultra का प्राइस धड़ाम! स्टॉक खत्म होने से पहले लपक लो
इस प्लान के सबसे खास फ़ायदों में से एक इसका लचीलापन है। जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्स्क्रिप्शन के विपरीत, जो 149 रुपए में आता है और केवल स्मार्टफोन्स पर स्ट्रीमिंग देता है, 100 रुपए वाला प्लान स्मार्ट टीवी पर भी कॉन्टेन्ट देखने की अनुमति देता है। इसकी तुलना में जियोहॉटस्टार का सुपर प्लान, जिसकी कीमत 299 रुपए है, एक जैसे मल्टी-डिवाइस स्ट्रीमिंग बेनेफिट्स ऑफर करता है, जो 100 रुपए वाले रिचार्ज को एक किफायती ऑल्टरनेटिव बनाता है।
जहां 100 रुपए वाला प्लान प्रीमियम कॉन्टेन्ट को एक्सेस करने का एक बजट-फ्रेंडली तरीका देता है, वहीं हेवी डेटा यूजर्स को इसकी 5GB डेटा लिमिट कम लग सकती है। ऐसे में जियो एक 195 रुपए का क्रिकेट डेटा पैक भी ऑफर करता है, जिसमें 15GB डेटा और 90 दिनों का जियोहॉटस्टार फ्री सब्स्क्रिप्शन शामिल है। हालांकि, यह पैक केवल स्मार्टफोन्स पर स्ट्रीमिंग देता है, जबकि 100 रुपए वाला प्लान बड़ी स्क्रीन्स पर भी स्ट्रीमिंग ऑफर करता है।
नए 100 रुपए वाले प्लान के साथ ही जियो ने अपने दो मौजूदा डेटा ऐड-ऑन्स – 69 रुपए और 139 रुपए – की वैलीडिटी में बदलाव भी किए हैं। इससे पहले ये डेटा ऐड-ऑन्स यूजर के एक्टिव बेस प्लान के बराबर चलते थे। अब, ये केवल 7 दिनों की फिक्स्ड वैलीडिटी के साथ आते हैं। 69 रुपए वाले पैक में 6GB डेटा मिलता है, जबकि 139 रुपए वाला प्लान 12GB डेटा के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: कहीं ब्लास्ट न हो जाए घर का AC? गर्मियों की शुरुआत में ही देख लो बचने के ये दमदार टिप्स, हैं बड़े काम के