Jio Announces tariff hikes for all recharge plans check revised prices
देश भर के मोबाइल ग्राहकों के लिए इस समय एक निराश करने वाली खबर सामने आ रही है। सुनने में आ रहा है कि एक बार फिर से टेलिकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लांस की कीमतें बढ़ा सकते हैं। ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, मई में लगातार पांचवें महीने नेट यूजर्स की संख्या में वृद्धि ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को टैरिफ बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि साल के अंत तक मोबाइल रिचार्ज की कीमतें 10-12% तक बढ़ सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो यह यूजर्स के लिए एक चौंकाने वाली और उनकी जेब पर ज्यादा असर करने वाली खबर हो सकती है।
जानकारी के लिए बता देते है कि इससे पहले, जुलाई 2024 में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने बेस प्लान की कीमतों में 11-23% की बढ़ोतरी की थी। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार कीमतों में वृद्धि के साथ-साथ टायर्ड प्राइसिंग भी लागू हो सकती है, जिसमें डेटा लिमिट को भी कम किया जा सकता है, जिससे यूजर्स को अलग से डेटा पैक खरीदने के लिए मजबूर किया जा सकता है।
मई में मोबाइल यूजर्स की संख्या ने 29 महीने का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसमें ऐक्टिव यूजर्स की संख्या 1.08 ट्रिलियन तक पहुंच गई। मार्केट लीडर रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने 55 लाख नए यूजर्स अपने साथ जोड़े हैं, इसके अलावा भारती एयरटेल ने 13 लाख नए यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है, वहीं अगर, वोडाफोन आइडिया की बात करें तो इसने अपने यूजर्स को और गंवा दिया है।
जेफरीज जैसे ब्रोकरेज फर्मों के अनुसार, जियो और एयरटेल की तेज ग्राहक वृद्धि और वोडाफोन आइडिया के यूजर्स की कमी ने टैरिफ बढ़ाने का माहौल बनाया है। नई कीमतों में बदलाव डेटा उपयोग, स्पीड, और समय जैसे कारकों पर आधारित होंगे।
विशेषज्ञों की मानें तो कंपनियां मिड और प्रीमियम प्लांस को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को टारगेट कर सकती हैं। ऐसा अगर होता है तो अन्य यूजर्स पर असर कम होने वाला है। इसका मतलब है कि ज्यादा डेटा और हाई-स्पीड 5G प्लान्स के लिए प्रीमियम कीमतें बदली जा सकती हैं।
एक दमदार प्लान चुनें: अपनी डेटा खपत के आधार पर सही रिचार्ज प्लान चुनें, क्योंकि टायर्ड प्राइसिंग डेटा लिमिट को प्रभावित कर सकती है।
योजना बनाएं: कीमतों में 10-12% की बढ़ोतरी को ध्यान में रखकर अपने टेलीकॉम खर्च की योजना बनाएं।
5G अपग्रेड: अगर आप 5G यूजर हैं, तो प्रीमियम प्लान्स की तुलना करें, क्योंकि ये ज्यादा महंगे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसा होगा Samsung Tri-Fold फोन, इंटरनेट पर दिखा डिजाइन, ओपन करते ही बन जाता है टैबलेट