Jio Cheapest 5G Prepaid Recharge Plan for 2026
अगर आप Jio का पोस्टपेड सिम इस्तेमाल करते हैं और चाहते हैं कि एक ही प्लान में पूरा परिवार कनेक्ट रहे, तो जियो का 749 रुपये की कीमत वाला पोस्टपेड फैमिली प्लान आपके लिए काफी बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यही है कि एक ही बिल में आप खुद के साथ तीन फैमिली मेंबर्स के नंबर भी चला सकते हैं। यानी कॉलिंग, डेटा और OTT का झंझट अलग-अलग रिचार्ज कराने का नहीं रहेगा, सब कुछ एक ही प्लान में मैनेज हो जाएगा।
जियो का यह प्लान खासतौर पर फैमिली यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें 1 महीने की वैलिडिटी मिलती है और एक प्राइमरी सिम के साथ 3 एक्स्ट्रा सिम जोड़ने का ऑप्शन दिया जाता है। प्राइमरी सिम यानी आपका नंबर होता है, जिस पर ज्यादा डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं। वहीं जो तीन फैमिली मेंबर्स के नंबर जोड़ते हैं, वे एडिशनल सिम माने जाते हैं। हालांकि, इन अतिरिक्त सिम के लिए हर महीने 150 रुपये प्रति सिम अलग से देने होते हैं।
इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है और हर दिन 100 फ्री SMS का फायदा भी दिया जाता है। डेटा की बात करें तो प्राइमरी सिम को पूरे महीने के लिए 100GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। अगर यह लिमिट खत्म हो जाती है, तो उसके बाद 10 रुपये प्रति GB के हिसाब से चार्ज देना होगा। वहीं, हर एडिशनल फैमिली मेंबर के सिम को 5GB डेटा मिलता है, जो सामान्य इस्तेमाल के लिए काफी माना जा सकता है।
इस प्लान को खास बनाने वाली चीज इसके OTT बेनिफिट्स हैं। जियो इसमें Netflix और Amazon Prime Lite का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। सबसे खास बात यह है कि Amazon Prime Lite की वैलिडिटी पूरे 2 साल तक की है। इसके अलावा यूजर्स को JioTV और 3 महीने का JioHotstar (Mobile) सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जिससे घर बैठे एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं रहती।
जियो इस प्लान में सिर्फ कॉलिंग और OTT तक ही सीमित नहीं है। यूजर्स को 50GB JioAICloud फ्री स्टोरेज दिया जा रहा है, जिससे जरूरी फाइल्स और फोटो एक ही जगह रखे जा सकते हैं। इसके साथ ही 2 महीने का JioHome फ्री ट्रायल भी मिलता है। इतना ही नहीं, 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के यूजर्स को Gemini AI Pro का 18 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है, जो इस प्लान को और ज्यादा वैल्यू फॉर मनी बनाता है।
यह भी पढ़ें: 24 हज़ार में मिल रहा 40 हजार रुपये वाला फोन, बार-बार नहीं मिलती ऐसी सुनहरी डील