Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL: किसके पास है 30 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान? जानिए किसे खरीदने में है फायदा

Updated on 21-Nov-2025

अगर आप एक ऐसे प्रीपेड रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं जिसकी वैलिडिटी पूरे 30 दिनों की हो, तो भारत में Jio, Airtel, Vodafone Idea (Vi) और BSNL ऐसे कई ऑप्शन्स ऑफर करते हैं. इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ इंटरनेट और अन्य अतिरिक्त फायदे भी शामिल होते हैं. यहां हम इन चारों कम्पनियों के उन प्लान्स के बारे में बात कर रहे हैं जो पूरे महीने चलते हैं और बजट में भी फिट बैठते हैं. आइए इन प्लान्स पर एक नज़र डालते हैं.

Jio का 319 रुपये वाला प्लान

जियो के इस 319 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 30 दिनों यानी पूरे महीने की है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है. साथ ही JioTV और JioAICloud जैसे ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है. ध्यान रहे कि तय डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक सीमित हो जाती है.

Airtel का 319 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के पास भी 319 रुपये का प्लान है जिसमें रोजाना 1.5GB डेटा दिया जा रहा है. इसकी वैलिडिटी भी 30 दिनों की है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS शामिल हैं. इसके अलावा Google One के तहत 30GB क्लाउड स्टोरेज और Apple Music का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

Vi का 379 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन आइडिया के 379 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा दिया जाता है. यह प्लान भी पूरे महीने तक चलता है और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक हाई-स्पीड डेटा मिलता है. साथ ही वीकेंड डेटा रोलओवर भी है, जिससे वीक डेज में बचा हुआ डेटा वीकेंड पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें हर महीने 2GB डेटा बैकअप मिलता है और हाई-स्पीड लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64kbps हो जाती है. 5G फोन यूज़र्स को 5G कवरेज एरिया में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है.

BSNL का 141 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल का 141 रुपये वाला प्लान भी 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग उपलब्ध रहती है. हालांकि, इसमें कुल 200 SMS ही मिलते हैं.

अगर आप महीने भर की वैलिडिटी वाले सस्ते प्रीपेड विकल्प तलाश रहे हैं, तो ये प्लान्स अलग-अलग जरूरतों और बजट के हिसाब से एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: The Family Man के हैं फैन? तो इस वीकेंड ज़रूर देखें ये 7 स्पाई-थ्रिलर फिल्में और सीरीज, देती हैं वैसा ही रोमांच

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :