BSNL plan with 84 days validity at cheapest price
अगर आप एक ऐसे प्रीपेड रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं जिसकी वैलिडिटी पूरे 30 दिनों की हो, तो भारत में Jio, Airtel, Vodafone Idea (Vi) और BSNL ऐसे कई ऑप्शन्स ऑफर करते हैं. इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ इंटरनेट और अन्य अतिरिक्त फायदे भी शामिल होते हैं. यहां हम इन चारों कम्पनियों के उन प्लान्स के बारे में बात कर रहे हैं जो पूरे महीने चलते हैं और बजट में भी फिट बैठते हैं. आइए इन प्लान्स पर एक नज़र डालते हैं.
जियो के इस 319 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 30 दिनों यानी पूरे महीने की है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है. साथ ही JioTV और JioAICloud जैसे ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है. ध्यान रहे कि तय डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक सीमित हो जाती है.
एयरटेल के पास भी 319 रुपये का प्लान है जिसमें रोजाना 1.5GB डेटा दिया जा रहा है. इसकी वैलिडिटी भी 30 दिनों की है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS शामिल हैं. इसके अलावा Google One के तहत 30GB क्लाउड स्टोरेज और Apple Music का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
वोडाफोन आइडिया के 379 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा दिया जाता है. यह प्लान भी पूरे महीने तक चलता है और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक हाई-स्पीड डेटा मिलता है. साथ ही वीकेंड डेटा रोलओवर भी है, जिससे वीक डेज में बचा हुआ डेटा वीकेंड पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें हर महीने 2GB डेटा बैकअप मिलता है और हाई-स्पीड लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64kbps हो जाती है. 5G फोन यूज़र्स को 5G कवरेज एरिया में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है.
बीएसएनएल का 141 रुपये वाला प्लान भी 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग उपलब्ध रहती है. हालांकि, इसमें कुल 200 SMS ही मिलते हैं.
अगर आप महीने भर की वैलिडिटी वाले सस्ते प्रीपेड विकल्प तलाश रहे हैं, तो ये प्लान्स अलग-अलग जरूरतों और बजट के हिसाब से एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.