Reliance Jio - Rs 1299 Plan Explained in Kannada
रिलायंस जियो ने इस साल की शुरुआत में Jio Unlimited Offer 2025 लॉन्च किया था, जिसके तहत ग्राहकों को JioHotstar का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है। इस ऑफर की शुरुआत 17 मार्च, 2025 से हुई थी। इसका उद्देश्य IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 की लहर का लाभ उठाना था। मुद्दा यह है कि अब वह लहर खत्म हो चुकी है। IPL 2025 फाइनल मैच 3 जून, 2025 को खेला जा चुका है, लेकिन जियो का ऑफर अब तक मौजूद है।
इससे पहले जियो सटीक तारीखें दे रहा था कि यह ऑफर कब खत्म होगा। लेकिन इस बार उसमें बदलाव हुआ है। अब यह ऑफर खत्म होने के लिए कोई तारीख तय नहीं है। जियो का कहना है कि यह ऑफर तब तक रहेगा जब तक RJIL द्वारा एक तारीख तय नहीं की जाती। तो अभी के लिए यह ऑफर अनिश्चित समय के लिए उपलब्ध है। लेकिन ध्यान रखें कि कंपनी इसे कभी भी हटा सकती है।
यह भी पढ़ें: Samsung के अगले मुड़ने वाले फोन को लेकर बड़ी जानकारी आई सामने, कुछ ऐसा दिखेगा Samsung Galaxy Z Fold 7 Ultra
प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों मोबाइल यूजर्स के लिए, जो यूजर्स 299 रुपए या इससे ऊपर वाले प्लांस के साथ रिचार्ज करते हैं उन्हें JioHotstar Mobile सब्स्क्रिप्शन फ्री में मिलता है। यह सब्स्क्रिप्शन तीन महीनों के लिए वैलिड रहता है। Disney और Reliance के मार्जार के बाद से अब JioHotstar, Reliance Industries के तहत आता है।
जियो अपने इस अनलिमिटेड ऑफर 2025 के तहत Home WiFi ऑफर भी दे रहा है। इस ऑफर में ग्राहकों को 50 दिनों के लिए JioFIber या JioAirFiber का फ्री एक्सेस दिया जाता है। लेकिन इसके लिए भी यूजर्स को 299 रुपए या उससे ज्यादा वाले प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज करना होगा। जियो पिछले कई महीनों से सबसे ज्यादा 5G FWA ग्राहक जोड़ रहा है। इससे कंपनी को रिवेन्यू बढ़ाने में मदद मिलेगी क्योंकि ट्रायल पीरियड खत्म होने के बाद FWA सब्स्क्राइबर्स से भुगतान लेना शुरू कर दिया जाएगा।
ये ग्राहक अक्सर कंपनियों के साथ लंबे टिकते हैं और हर महीने कनेक्शन के लिए मोबाइल यूजर्स से ज्यादा भुगतान भी करते हैं। रिलायंस जियो के अनलिमिटेड ऑफर 2025 ने भुगतान करने वाले भरपूर सब्स्क्राइबर्स को JioHotstar प्लेटफॉर्म से जोड़ने में कंपनी की मदद की है।
यह भी पढ़ें: धम्म करके गिरी सैमसंग के इस किफायती फोन की कीमत, अब यहां मिल रहा कौड़ियों के दाम