अगर आप Reliance Jio के रेगुलर कस्टमर हैं तो किसी मंथली या वीकली प्लान की बजाए 365 दिन वाले प्लान को चुन सकते हैं। इस तरह आपके पैसे भी बचेंगे और हर मशीन रीचार्ज के झंझट से भी बच जाएंगे। Jio अपने यूजर्स को तीन इयरली प्रीपेड प्लान पेश करता है। एक बार रीचार्ज करने के बाद आप पूरे साल चैन से कॉलिंग, डाटा और दूसरे बेनिफ़िट का उपयोग कर सकते हैं। इन प्लांस की कीमत 2121 रुपये, 2399 रुपए और 2599 रुपये है। सभी प्लांस के साथ आपको जियो ऐप्स JioTV, JioCinema, Jio Movies का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। चलिए जानते हैं इन प्लांस के बारे में डीटेल में…
जियो के इस प्लान में 336 दिन की वैधता मिलती है। प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा मिलता है यानि आप कुल 504GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं। प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलता है। इस प्लान की कीमत 2121 रुपये है।
जियो के Rs 2399 वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड ऑन-नेट कॉल के साथ प्रतिदिन 2GB डाटा और हर रोज़ 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान के तहत पूरे साल के लिए 730GB डाटा मिलेगा। प्लान की अवधि 365 दिन है। प्लान अब देश के भीतर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल का लाभ उठा सकते हैं और साथ ही प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है।
बात करें Rs 2599 के इस प्लान की तो इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, हर रोज़ 2GB डाटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे। कंपनी इस प्लान में 10GB एक्सट्रा डाटा भी दे रही है। इस तरह आपको साल भर के लिए 740GB डाटा मिलेगा। प्लान में Rs 399 का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।