jio 198 recharge plan with huge benefits
Jio अपने ग्राहकों को सबसे अच्छे और यूनीक रिचार्ज प्लांस प्रदान करने के लिए जाना जाता है। जियो हर श्रेणी में अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान लाता रहता है। आप चाहे ज्यादा डेटा के साथ आने वाले प्लांस पसंद करते हो, लंबी वैलिडीटी के प्लांस पसंद करते हो, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS के साथ आने वाले प्लांस पसंद करते हो, अनलिमिटेड 5जी डेटा वाले प्लांस को खरीदने वाले ग्राहक हों। आपके बजट जो भी हो, या आपकी जरूरत जो भी हो। रिलायंस जियो के पास आपके लिए एक रिचार्ज प्लान तो मिल हो जाने वाला है। आज हम आपको जियो के एक बेहतरीन, सस्ते और सबसे दमदार रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
Jio के पास 200 रुपये से कम कीमत में एक दमदार रिचार्ज प्लान है जो डेली 2GB डेटा का एक्सेस आपको दे रहा है। इस प्लान में यह बेनेफिट होने से इसमें आपको Unlimited 5G Data का एक्सेस भी मिलता है। इसका मतलब है कि जो डेली 2GB डेटा आपको दिया जा रहा है, वह 4G डेटा है। हालांकि, अगर आपके पास 5G Phone है और आप Jio के 5G नेटवर्क इलाके में रहते हैं तो आपको इस प्लान के साथ Unlimited 5G डेटा का लाभ मिलने वाला है। हालांकि, अगर आप डेली डेटा लिमिट को खत्म कर लेते हैं तो इंटरनेट स्पीड घटकर केवल 64Kbps ही रह जाने वाली है।
जियो रिचार्ज प्लान के लिए क्लिक करें!
Jio के इस रिचार्ज प्लान में आपको 14 दिन की वैलिडीटी मिल रही है। इसके अलावा प्लान में आपको Unlimited Calling और 100 SMS डेली फ्री का भी वायदा कंपनी की ओर से किया जा रहा है। प्लान के बेनेफिट देखकर आप इसे खरीदने दौड़ जाने वाले हैं। असल में, यह प्लान आपको केवल 198 रुपये यानि 200 रुपये से कम प्राइस में Daily 2GB डेटा 14 दिनों के लिए मिल रहा है। इसका मतलब है कि प्लान में आपको 28GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी इस प्लान में आपको मिलने वाले हैं।
जियो के इस प्लान के बेनेफिट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। इस रिचार्ज प्लान में आपको जियो की ओर से JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस मिलने वाला है। यहाँ आपको बता देते है कि JioCinema में आपको JioCinema Premium का एक्सेस नहीं मिलता है। इसके लिए आपको अलग से पैसे खर्च करके इसे खरीदना होता है।
Jio के इस प्लान की कीमत आप जानते है कि 198 रुपये है। इसके अलावा इस प्लान की वैलिडीटी पूरे 14 दिन की है। ऐसे में इस प्लान में आपका लगभग लगभग 14 रुपये दिन का खर्च आता है। इस पैसे में आपको 2GB 4G डेटा के अलावा Unlimited 5G इंटरनेट और 100 SMS डेली के अलावा Unlimited Calling का एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान के साथ आपको इसी पैसे में जियो ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: इन कॉमेडी वेब-सीरीज को देखकर हो जाएंगे लोटपोट, ऐसा होगा पेट दर्द के भूल जाओगे ‘पंचायत’ का ‘बनराकस’