jio recharge plan offer 200 days validity unlimited 5g data Calls benefits
Jio ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पूरे देश में Voice over New Radio (VoNR) सेवा शुरू कर दी है. यह सेवा पूरी तरह से जियो के होमग्रोन 5G स्टैंडअलोन कोर पर आधारित है. इसके साथ ही हर जियो 5G कम्पैटिबल फोन अब अल्ट्रा-क्लियर वॉइस कॉल के लिए एक मिनी स्टूडियो बन गया है, और सबसे बड़ी बात यह है कि इसके लिए अब किसी भी तरह के फॉलबैक (जैसे VoLTE) की जरूरत नहीं होगी.
VoNR पारंपरिक फॉलबैक मैकेनिज्म (जैसे VoLTE) को पूरी तरह हटाकर फुल 5G-नेटिव वॉइस कॉल उपलब्ध कराता है. इसका मतलब है कि यूज़र्स को अब कॉल कनेक्ट होने में कम समय लगेगा, कॉल अचानक कटने की संभावना बेहद कम होगी और पैकेट लॉस भी घटेगा. इसके अलावा बेहतर कॉल रूटिंग और नेटवर्क एफिशिएंसी के चलते कॉलिंग के दौरान बैटरी बैकअप भी ज्यादा समय तक चलेगा.
यह सिर्फ एक फीचर अपडेट नहीं है, बल्कि जियो के लिए एक बड़ा रणनीतिक कदम है. अपने इन-हाउस 5G SA कोर और IMS-एन्हांस्ड VoNR इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए जियो तकनीकी स्वतंत्रता की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के साथ जियो अब भारत में सबसे बड़े पैमाने पर VoNR तैनात करने जा रहा है.
यह भी पढ़ें: क्या ‘पंचायत’ और क्या ‘गुल्लक’, इस कॉमेडी सीरीज के आगे सब लगने लगेंगे फीके, IMDb ने भी दे दी 9 की रेटिंग
जियो का नेतृत्व भी इस पहल को सिर्फ बेहतर वॉइस कॉल्स तक सीमित नहीं मानता, बल्कि इसे “सॉवरेन टेलीकॉम सिस्टम” बनाने और भविष्य में अपने 5G टेक्नोलॉजी को वैश्विक बाजार में एक्सपोर्ट करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम मान रहा है.
जियो का यह कदम न सिर्फ भारत को गहराई से 5G के दौर में धकेल रहा है, बल्कि यह तय करता है कि नेक्स्ट-जेन नेटवर्क पर वॉइस कम्युनिकेशन का भविष्य कैसा होना चाहिए. जियो यूज़र्स के लिए इसका मतलब क्लियर कॉल्स, तेज़ कनेक्शन और ट्रू स्टैंडअलोन 5G का असली अनुभव है.