Reliance Jio Rs 11 plan
गणतंत्र दिवस के मौके पर Reliance Jio अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए रिपब्लिक डे 2025 ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत जियो अपने 3599 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के साथ अतिरिक्त लाभ ऑफर कर रहा है। 3599 रुपए वाले प्लान के साथ यूजर्स को एक साल की सर्विस वैलीडिटी और 5G अनलिमिटेड डेटा ऑफर मिलता है।
यह कोई नया प्लान नहीं है, लेकिन रिपब्लिक डे ऑफर के तहत नए बेनेफिट्स जोड़ दिए गए हैं। यह जियो का दूसरा सबसे महंगा प्रीपेड प्लान है। इसका सबसे महंगा वाला प्लान अब भी 3999 रुपए वाला प्लान है जो FanCode के फ्री एक्सेस के साथ आता है। आइए 3599 रुपए वाले बेनेफिट्स और नए ऑफर पर एक नजर डालते हैं।
रिलायंस जियो का 3599 रुपए वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 2.5GB डेली डेटा और प्रतिदिन 100 SMS के साथ आता है। इस प्लान की सर्विस वैलीडिटी पूरे एक साल की है। इस प्लान के अतिरिक्त बेनेफिट JioTV, JioCinema, और JioCloud हैं।
यह भी पढ़ें: TRAI का बड़ा फैसला: Jio, Airtel, Vi को दे दिया ये आदेश, ग्राहकों की हो गई बल्ले-बल्ले!
रिपब्लिक डे ऑफर 2025 के तहत जियो इस प्लान के साथ अतिरिक्त लाभ ऑफर कर रहा है। इन बेनेफिट्स में Ajio कूपन (500 रुपए के डिस्काउंट वाले दो कूपन) शामिल है जो कम से कम 2999 रुपए की खरीदारी पर लागू होंगे। साथ ही 500 रुपए (999 रुपए की मिनिमम कार्ट वैल्यू पर 25% ऑफ) के दो Tira डिस्काउंट कूपन मिल रहे हैं। इसके अलावा फ्लाइट्स पर डिस्काउंट के लिए एक 1500 रुपए का EaseMyTrip का कूपन भी है, और यहाँ तक कि Swiggy से मिनिमम 499 रुपए की खरीदारी पर भी 150 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
एक अन्य खबर में, टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल समेत भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर्स से अपने केवल वॉइस प्लांस की कीमतों को घटाने के लिए कहा है। जबकि टेलिकॉम कंपनियां केवल वॉइस और SMS प्लांस के खिलाफ हैं, और इस बारे में TRAI से पहले ही बात भी कर चुके हैं। इन प्लांस को संभावित तौर पर उन यूजर्स द्वारा चुना जाएगा जो अपने सेकंडरी SIM कार्ड्स को एक्टिव रखना चाहते हैं, और खासकर 2G यूजर्स।