भारत का सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेकर आया है। इस नए प्लान की कीमत 445 रुपए है। हालांकि, यह असल में कोई नया प्लान नहीं है, यह बस एक पुराना प्लान ही है जिसकी कीमत जियो ने बहुत मामूली अंतर से घटा दी है। इसलिए अब यह प्लान 448 रुपए के बजाए 3 रुपए कम करके 445 रुपए की नई कीमत में आता है।
यह बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि अब जियो का 448 रुपए वाला प्लान केवल एक वॉइस और SMS प्लान के तौर पर जाना जाता है। अब 445 रुपए वाला प्लान एक नया JioCinema Premium बंडल्ड प्लान है, जबकि इसके बेनेफिट्स पुराने 448 रुपए वाले प्लान जैसे ही हैं। आइए इसके बेनेफिट्स पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: Galaxy S25 सीरीज की सेल शुरू होने से पहले ही धुआंधार छूट पर मिल रहा Galaxy S24 Plus, डील देख टूट पड़ी भीड़!
रिलायंस जियो का 445 रुपए वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 2GB डेली डेटा के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा भी शामिल है। इस प्लान की सर्विस वैलीडिटी 28 दिन है।
एक्स्ट्रा बेनेफिट्स में यहाँ आपको JioCinema Premium का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है। इतना ही नहीं, यह प्लान यूजर्स को SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, SunNXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi, और FanCode का एक्सेस भी ऑफर करता है। इसके अलावा JioTV और JioCloud भी मिलते हैं।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
रिलायंस जियो का 448 रुपए वाला प्लान एक वॉइस और एसएमएस-ओनली प्लान है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और कुल 1000 SMS के साथ आता है। इसमें 84 दिनों की सर्विस वैलीडिटी मिलती है। साथ ही यहाँ यूजर्स को अनलिमिटेड JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी दिया जाता है। इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा शामिल नहीं है। हालांकि, ग्राहक इस प्लान के ऊपर रेगुलर डेटा पैक्स के साथ रिचार्ज कर सकते हैं।