Jio Free Offer plans which offers pro google Gemini premium
Jio अपने ग्राहकों को सस्ते रिचार्ज और दमदार ऑफर्स के जरिए लगातार खुश करता रहता है. देश की यह सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी फिलहाल एक ऐसा पैक ऑफर कर रही है, जिसमें सिर्फ 100 रुपये में यूजर्स को कई खास फायदे मिल रहे हैं. फेस्टिव सीजन से पहले शुरू किया गया यह ऑफर अब भी उपलब्ध है. इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में 100 रुपये से कम कीमत वाले कई छोटे डेटा ऐड-ऑन पैक भी मौजूद हैं, जो बेहतरीन वैल्यू देते हैं.
100 रुपये वाले पैक के फायदे
जियो का 100 रुपये वाला ऑफर कोई रेगुलर रिचार्ज नहीं है, बल्कि एक ऐड-ऑन पैक है जिसे मौजूदा प्लान के साथ जोड़कर इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पैक के तहत यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें पूरे महीने के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन शामिल है. इसके साथ ही 5GB हाई-स्पीड डेटा भी दिया जाता है, जिसे यूजर पूरे महीने अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी इस्तेमाल कर सकता है. इस पैक में डेटा पर किसी तरह की डेली लिमिट लागू नहीं होती.
77 रुपये वाला ऐड-ऑन
जियो का एक और बजट-फ्रेंडली पैक 77 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. इस प्लान में यूजर्स को Sony LIV का एक महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है. साथ ही JioTV का एक्सेस भी 30 दिनों तक दिया जाता है. यह भी एक ऐड-ऑन पैक है और इसे किसी भी रेगुलर प्लान के साथ एक्टिवेट किया जा सकता है. इस पैक की कुल वैलिडिटी 5 दिन है और इसमें 3GB डेटा मिलता है.
अन्य कम कीमत वाले डेटा पैक्स
जियो अपने यूजर्स के लिए 69 रुपये, 49 रुपये, 39 रुपये, 29 रुपये, 19 रुपये और 11 रुपये की कीमत वाले कई छोटे डेटा ऐड-ऑन भी उपलब्ध कराता है.
69 रुपये वाले प्लान में कुल 6GB डेटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी 7 दिन की है.
49 रुपये और 11 रुपये के पैक में कंपनी अनलिमिटेड डेटा देती है, जिनकी वैलिडिटी क्रमशः 1 दिन और 1 घंटे की रहती है.
39 रुपये, 29 रुपये और 19 रुपये वाले पैक में क्रमशः 3 दिन, 2 दिन और 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इनमें क्रमशः 3GB, 2GB और 1GB डेटा उपलब्ध कराया जाता है.
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।