jio
देश की जानी मानी कंपनी रिलायंस जियो की ओर से ग्राहक को फिर से खुश होने का मौका दिया है। असल में, कंपनी के पास 84 दिन की वैलिडीटी के साथ आने वाले बहुत से रिचार्ज प्लांस हैं। लेकिन 46 crore यूजर्स के लिए कंपनी के पास एक दमदार और 84 दिन की वैलिडीटी के साथ आने वाला प्लान भी है। इस प्लान में आपको कॉलिंग के साथ साथ Unlimited 5G डेटा और Free SMS के साथ साथ OTT के लाभ भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते है कि इस रिचार्ज प्लान की कीमत क्या है और यह आपको किस प्राइस में मिलने वाला है।
Jio के पास 84 दिन की वैलिडीटी के साथ एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान है, जिसे आप कंपनी का किफायती रिचार्ज प्लान भी कह सकते हैं। इस प्लान की कीमत 1029 रुपये है। इसमें 84 दिन की वैलिडीटी ऑफर की जाती है, इसके अलावा प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलता है। इस प्लान में डेली 2GB डेटा का लाभ भी मिलता है। इसका मतलब है कि इस प्लान के साथ कंपनी आपको 168GB डेटा का लाभ दे रही है।
इसके अलावा Jio के इस प्लान में आपको 100 Free SMS का लाभ भी मिलता है। इतना ही नहीं, प्लान में आपको कई OTT Apps का एक्सेस भी मिलता है। प्लान में आपको Amazon Prime Video, के साथ साथ JioTV और Jio Cloud App का एक्सेस भी मिलता है।
इस प्लान के बेनेफिट में मैंने आपको बताया था कि Unlimited 5G डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि यह प्लान भी इस लाभ से लैस है। प्लान में आपको 2GB डेली डेटा का लाभ दिया जा रहा है, इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको Unlimited 5G का लाभ भी मिल रहा है। कंपनी पहले ही इस बात की घोषणा कर चुकी है कि उसके 2GB डेली डेटा या इससे ज्यादा डेली डेटा वाले प्लांस के साथ Unlimited 5G ऑफर किया जाने वाला है। ऐसा ही इस प्लान के साथ भी है। इस डेटा के लिए आपको अलग से कंपनी कुछ भी नहीं दें है, यह फ्री है।
अगर आप Jio के 1028 रुपये के प्लान को नहीं खरीदते हैं तो आपको एक अन्य प्लान को देख लेना चाहिए। यह प्लान 1028 रुपये के प्राइस में आता है। इसमें भी 84 दिन की वैलिडीटी का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में 2GB डेली डेटा के साथ साथ Unlimited Calling आदि का भी लाभ दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको Free Roaming के साथ साथ 100 SMS भी डेली फ्री में मिलते हैं। इसके अलावा इस प्लान में भी आपको Unlimited 5G का लाभ दिया जा रहा है। हालांकि, इन दोनों ही प्लांस में कुछ अंतर है। आगे आप इसके बारे में ही जानने वाले हैं।
जैसा कि हमने आपसे ऊपर कहा था कि इन दोनों ही प्लांस के बीच कुछ अंतर है। यह अंतर केवल और केवल इतना है कि आपको 1 रुपये के अंतर पर Amazon Prime Video के स्थान पर Swiggy का Premium Subscription दिया जा रहा है। डेटा, कॉलिंग और SMS बेनेफिट के अलावा इन दोनों ही प्लांस में केवल और केवल OTT और कुछ एक छोटे अंतर हैं। अब आप किस प्लान को खरीदते हैं, यह आपके जरूरत पर निर्भर करता है।
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते का मनोरंजन स्पेशल: सिनेमाघरों में ‘सैयारा’ का धमाल, ओटीटी पर ‘स्पेशल ऑप्स 2’ का तड़का