Jio Plan: 500 रुपए से कम में 3 महीने जमकर करें कॉलिंग-SMS, सस्ते रिचार्ज में ये एक्स्ट्रा बेनिफिट भी शामिल

Updated on 22-Sep-2025

Jio अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए कई तरह के रिचार्ज ऑप्शन्स उपलब्ध कराता है. चाहे कोई यूजर रोज़ाना भारी मात्रा में इंटरनेट इस्तेमाल करता हो या फिर ऐसा व्यक्ति हो जिसे डेटा की ज़रूरत लगभग न के बराबर पड़ती है, कंपनी के पोर्टफोलियो में हर ज़रूरत के अनुसार प्लान मिल जाते हैं. बहुत से यूज़र्स ऐसे भी होते हैं जिनके घरों में ब्रॉडबैंड या वाई-फाई की सुविधा होती है. ऐसे यूजर्स अक्सर ऐसे रिचार्ज पैक की तलाश में रहते हैं जिनमें केवल कॉलिंग का फायदा मिले और डेटा की ज़रूरी न हो. अगर आप भी ऐसे ही किसी विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो जियो का एक बेहतरीन वॉयस ओनली प्लान हम आपके लिए लेकर आए हैं. खास बात यह है कि इस पैक में आपको 500 रुपये से भी कम खर्च करके पूरे तीन महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिल जाएगा.

Jio का 448 रुपए वाला प्लान

जियो ने खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए 448 रुपए का एक रिचार्ज पैक तैयार किया है जिन्हें इंटरनेट की ज़रूरत नहीं होती और वो सिर्फ कॉलिंग के लिए ही सिम कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं. इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसका मतलब है कि 84 दिनों की वैलिडिटी के दौरान आप जितनी चाहें उतनी बार कॉल कर सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी इस पैक में 1000 एसएमएस भेजने का भी फायदा दे रही है.

यह भी पढ़ें: Navratri 2025 Wishes In Hindi: फ्री में यहां से डाउनलोड करके शेयर करें WhatsApp Status Video, बढ़ जाएगी पावन पर्व की रौनक

हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में एक भी GB डेटा शामिल नहीं है. यानी अगर भविष्य में इंटरनेट की ज़रूरत पड़े तो आपको अलग से डेटा ऐड-ऑन रिचार्ज कराना होगा. इसके अलावा, जियो इस पैक के साथ JioTV का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है. साथ ही, इस रिचार्ज में JioAICloud का फ्री एक्सेस भी शामिल है.

लंबी वैलिडिटी वाला ऑप्शन

अगर आप चाहते हैं कि बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से छुटकारा मिले और इससे भी लंबी वैलिडिटी तक कॉलिंग की सुविधा मिले, तो जियो का 1748 रुपये का वॉयस ओनली प्लान भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस पैक में कंपनी 336 दिनों की वैलिडिटी देती है. इसमें भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा शामिल है लेकिन डेटा की कोई सेवा नहीं दी जाती.

इस तरह अगर आप इंटरनेट का उपयोग घर के वाई-फाई से ही करते हैं और मोबाइल रिचार्ज में सिर्फ कॉलिंग और एसएमएस का फायदा चाहते हैं, तो जियो का 448 रुपए और 1748 रुपए वाला लंबी वैलिडिटी के दोनों ही ऑप्शन आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दृश्यम वाले एक्टर की नई फिल्म, फैमिली ड्रामा और कॉमेडी से है भरपूर, IMDb रेटिंग तगड़ी, इस ओटीटी पर देखें

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :