jio
Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है. कंपनी अपने ग्राहकों को आये दिन कोई न कोई ऑफर देती रहती है. ऐसा ही एक बेहतरीन ऑफर हम आपके लिए खोज के निकाल लाये है. हालाँकि, इसे कंपनी का लेटेस्ट ऑफर नहीं कह सकते हैं, लेकिन यह Jio का एक बेस्ट प्लान है. आज हम Reliance Jio के 599 रुपये में आने वाले ब्रॉडबैंड प्लान की चर्चा करने वाले हैं. हालाँकि, इसके अलावा कंपनी के पास एक सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान भी है, जो 399 रुपये की कीमत में आता है.
मैं जो भी प्राइस आपको यहाँ बता रहा हूँ, इसमें टैक्स शामिल नहीं है. टैक्स लगने के बाद यह प्लान कुछ और महंगे हो जाते हैं. अगर 599 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो यह आपको बहुत से बेनेफिट्स से लैस होकर मिलता है, इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको OTT प्लेटफॉर्म्स की भरमार मिलती है, आप गिनते गिनते थक जाने वाले हैं, लेकिन लिस्ट के नाम ख़त्म नहीं होते हैं. आइये जानते है कि 599 रुपये के जियो ब्रॉडबैंड प्लान में क्या मिलता है.
आइये जानते है कि आखिर आपको Jio के 599 रुपये के प्राइस में आने वाले ब्रॉडबैंड प्लान में क्या मिलता है. सभी बेनेफिट्स हम आपको एक एक करके बताने वाले हैं.
Jio का 599 रुपये के प्लान को खरीदने के लिए सबसे पहले आपको MyJio App या jio.com पर जाना होगा, यहाँ से आप इस प्लान को अपने नए ब्रॉडबैंड प्लान के लिए ले सकते हैं. हालाँकि, अगर आपके पास अभी तक कनेक्शन नहीं है तो सबसे पहले आपको जियो ब्रॉडबैंड का कनेक्शन लेना होगा. इसके बाद ही आप इस प्लान के लाभ ले सकते है.
Jio के इस प्लान को खरीदने वाले यूजर्स को 30Mbps की स्पीड दी जा रही है. इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको 3.3TB मासिक डेटा मिलता है, यह डेटा JioFiber ग्राहकों के लिए है. हालाँकि, इस प्लान में लगभग लगभग 1TB के आसपास डेटा JioAirFiber यूजर्स दिया जाता है. इस प्लान में आपको बिना कोई एक्स्ट्रा पे किये बहुत सारे OTT Platforms का लाभ दिया जा रहा है. इनके बारे में आगे चर्चा करने वाले हैं.
Jio के इस 599 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान में JioHotstar का एक्सेस मिलता है. इसके अलावा प्लान में Lionsgate Play, ShemarooMe, ETV Win, Eros Now, SunNXT, Hoichoi, SonyLIV, ZEE5, ALTBalaji और Discovery+ का एक्सेस मिलता है.
इतना ही नहीं, इस प्लान में आपो लाइव टीवी चैनल भी ऑन-डिमांड बेसिस पर प्राप्त कर सकते हैं. हालाँकि, इनके लिए आपको अलग से पैसे देने पड़ेंगे लेकिन OTT के लिए आपसे एक पैसा भी अलग से नहीं लिया जाने वाला है. आइये अब एक अन्य प्लान के बारे में जानते हैं जो आपको 100Mbps की स्पीड दे सकता है.
अगर आप 100Mbps की स्पीड वाला प्लान खरीदना चाहते हैं तो आपको Jio का 899 रुपये की कीमत वाला प्लान खरीदना होगा, इस प्लान में आपको सभी पिछले OTT बेनेफिट्स मिलते हैं. दोनों ही प्लान्स को आप 6 महीने और 12 महीने के आधार पर खरीद सकते हैं. अभी के लिए Jio की और से नए ग्राहकों को JioHome का Free Trial भी दिया जा रहा है.