Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले! एक बार फिर बढ़ा JioHotstar अनलिमिटेड ऑफर, धड़ल्ले से फ्री में चलेगा IPL मैच

Updated on 22-Apr-2025
HIGHLIGHTS

Jio ने एक बार फिर जियो अनलिमिटेड ऑफर को बढ़ा दिया है।

Jio ने अपनी वेबसाइट पर इस ऑफर की डिटेल्स को अपडेट कर दिया है।

इन पैक्स में कम से कम 1.5GB या उससे ज्यादा का डेली डेटा होना चाहिए।

भारत के सबसे टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio ने एक बार फिर जियो अनलिमिटेड ऑफर को बढ़ा दिया है। असल में टेलिकॉम कंपनी ने इस ऑफर की घोषणा मार्च, 2025 के बीच में की थी। तब यह ऑफर 31 मार्च, 2025 तक वैलिड रहने वाला था। हालांकि, फिर इसे 15 अप्रैल, 2025 तक कुछ दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था। अब, कंपनी ने एक बार फिर 30 अप्रैल, 2025 तक इस अनलिमिटेड ऑफर को बढ़ा दिया है।

Jio ने अपनी वेबसाइट पर इस ऑफर की डिटेल्स को अपडेट कर दिया है। रिलायंस जियो का अनलिमिटेड ऑफर दरअसल उन यूजर्स के लिए फ्री JioHotstar है जो 299 रुपए या उससे ज्यादा का रिचार्ज करते हैं। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि इन पैक्स में कम से कम 1.5GB या उससे ज्यादा का डेली डेटा होना चाहिए। पोस्टपेड प्लांस के लिए भी यह वैल्यू 299 रुपए या उससे ज्यादा होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ Vivo X200 Ultra हुआ लॉन्च, फीचर एक से बढ़कर एक, देखें कीमत

Jio की अनलिमिटेड ऑफर डिटेल्स

रिलायंस जियो ने ग्राहकों के लिए इस अनलिमिटेड ऑफर की घोषणा इसलिए की थी ताकि वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 फ्री में देख सकें। IPL 2025 अब जियोहॉटस्टार प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहा है। हालांकि, अब यह फ्री नहीं है जैसा कि JioCinema के साथ था। अब यूजर्स को IPL देखने के लिए प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन के लिए भुगतान करना होगा। हालांकि, कई लोगों में जियोहॉटस्टार के लिए पेमेंट करने के लिए थोड़ी हिचकिचाहट है।

Jio रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

इसलिए, रिलायंस जियो ने इस प्लेटफॉर्म के सब्स्क्रिप्शन को उन यूजर्स के लिए ऐड ऑन के तौर पर ऑफर करना शुरू कर दिया है जो 299 रुपए या उससे ज्यादा वाले प्लान के साथ रिचार्ज करते हैं। इससे जियो को अपना एवरेज रिवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाने में मदद मिलेगी और साथ ही साथ यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म का अच्छा खासा अनुभव भी मिल जाएगा।

यह देखना दिलचस्प होगा कि जियो मई में भी इस ऑफर को फिर से कुछ दिनों के लिए बढ़ाता है या नहीं क्योंकि IPL उस महीने में भी जारी रहेगा। IPL में आधे से ज्यादा मैच खतम हो चुके हैं और अब समय आ गया है सबसे जरूरी मैचों का, जो कई सारे यूजर्स का ध्यान खींचते हैं।

यह भी पढ़ें: बेहद सस्ते मिल रहे महंगे वाले 2 टन AC, चुटकियों में छूमंतर कर देते हैं तपती गर्मी, देते हैं इंस्टेंट राहत

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :