हम जानते हैं कि IPL 2025 को करोड़ों लोग देख रहे हैं और इसका मज़ा ले रहे हैं। करोड़ों फैंस को देखते हैं तो पता चलता है कि इन्हें JioHotstar पर जाकर IPL 2025 के सभी मैच देखने होते हैं। ऐसे में Jio की ओर से एक बड़ा कदम उठाया गया है, असल में कंपनी ने अपने एक जाने माने ऑफर को अब आगे बढ़ा दिया है। इस ऑफर के साथ कंपनी के Prepaid Users को यह मौका मिलता है कि वह IPL 2025 की एक एक बॉल को देख सकते हैं। कंपनी ने अपने इस ऑफर को 22 मार्च को शुरू किया था, जो JioHotstar Mobile Subscription को ग्राहकों को 90 दिनों के लिए दे रहा था, हालांकि, यह ऑफर 31 मार्च को खत्म हो रहा था। अब कंपनी ने इस ऑफर को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है, इसका मतलब है कि आप कल तक इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। आइए जानते है कि आप कैसे इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको 299 रुपये या उसके ऊपर की कीमत के किसी रिचार्ज प्लान को खरीदना होगा। ऐसा करने पर आपको यह ऑफर और इसके लाभ मिलने वाले हैं। आपको याद रखना है कि इस ऑफर के सतह आपको Free में JioHotstar का एक्सेस मिल रहा है। इसके लिए आपको वैलिडीटी आदि को देखने की जरूरत नहीं है, यह ऑफर अलग से 90 दिनों के लिए आपको ऑफर दे रहा है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को सबसे पहले तो 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इसके अलावा इस प्लान में Unlimited Calling का भी लाभ दिया जा रहा है, इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर Local, STD और Roaming का लाभ मिलता है। इसके अलावा प्लान में आपको 100 SMS भी डेली ऑफर किए जाते हैं। यह प्लान 1.5GB डेली डेटा भी अपने ग्राहकों को ऑफर करता है। इतना ही नहीं, इस रिचार्ज प्लान में आपको 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile Subscription मिलता है। यह आपके लिए एक बोनस है।
अगर आप एक फुल Prepaid Plan को नहीं खरीदना चाहते हैं तो भी आप IPL 2025 के सभी मैच देख सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने दो डेटा-ओन्ली प्लांस को पेश किया है, जो आपको 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile Subscription प्रदान करते हैं। आइए इनकी डिटेल्स को भी जानते हैं।
इस प्लान में आपको 5GB डेटा का लाभ मिलता है, इसके अलावा आपको इस प्लान के साथ 90 दिन के लिए JioHotstar Mobile Subscription भी मिलता है। हालांकि, इस प्लान में मिलने वाले डेटा को अगर आप खत्म कर लेते हैं तो इंटरनेट की स्पीड घटकर 64Kbps मात्र रह जाती है। इस प्लान के लिए आपको एक Active Base प्लान की भी जरूरत होती है।
इस प्लान के साथ आपको 15GB हाई-स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। हालांकि, यह प्लान भी आपको 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile Subscriotion Offer करता है। हालांकि, इस प्लान में डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इसकी भी इंटरनेट स्पीड 64Kbps ही मात्र बचती है। इस प्लान के लिए भी आपको एक Active Base Plan की जरूरत होती है।
आप इन सभी प्लांस के साथ IPL के सभी मैचों को फ्री में देख सकते हैं, यह प्लान अपने आप में दमदार और बेहतरीन हैं, और जियो के ऑफर को बढ़ाने के बाद यह प्लान आपके लिए और भी ज्यादा आकर्षक बन जाते हैं।
यह भी पढ़ें: अगर देख ली ये वाली 7 थ्रिलर फिल्में तो बंध जाएगी घिग्घी, लाइट बंद करना भी हो जाएगा दुश्वार