Jio ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए इंट्रा-सर्कल रोमिंग (ICR) रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं. यह पहल सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के साथ साझेदारी में शुरू की गई है. इन नए प्लान्स का उद्देश्य जियो यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी और नेटवर्क अनुभव प्रदान करना है. यह बीएसएनएल ICR सुविधा फिलहाल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल में जियो ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध कराई गई है. यह सेवा तब एक्टिव होती है जब जियो यूजर बीएसएनएल नेटवर्क से कनेक्ट होता है.
नए रिचार्ज प्लान्स की पूरी डिटेल्स
जियो के ये नए ICR रिचार्ज प्लान 196 रुपये और 396 रुपये में पेश किए गए हैं. दोनों की वैलिडिटी 28 दिनों की है.
196 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 2GB डेटा, 1000 मिनट वॉइस कॉल और 1000 SMS की सुविधा दी गई है.
वहीं 396 रुपये वाला प्लान 10GB डेटा के साथ आता है, जबकि कॉलिंग और एसएमएस के लाभ पहले वाले प्लान जैसे ही हैं.
जियो ने एक स्टेटमेंट में कहा कि, “बीएसएनएल ICR सेवा जियो के कुछ प्रीपेड रिचार्ज पर उपलब्ध है. इससे ग्राहक अपने सर्कल के अंदर बीएसएनएल नेटवर्क से जुड़कर वॉइस, डेटा और एसएमएस सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.”
ICR सेवा के फायदे
इस साझेदारी से जियो ग्राहकों को उन इलाकों में भी बिना रुकावट कनेक्टिविटी मिलेगी, जहां जियो का खुद का नेटवर्क कमजोर है. बीएसएनएल के नेटवर्क के माध्यम से ग्राहक कॉल, इंटरनेट डेटा और एसएमएस जैसी सेवाओं का लाभ बिना किसी बाधा के उठा पाएंगे.
यह कदम जियो की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी देशभर में अपने नेटवर्क अनुभव को और बेहतर बनाने पर काम कर रही है. बीएसएनएल के सहयोग से जियो अब ऐसे क्षेत्रों में भी स्थिर सेवा देने में सक्षम होगा, जहां पहले कवरेज की समस्या थी.
कुल मिलाकर, ये नए ICR रिचार्ज प्लान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के जियो यूजर्स के लिए एक उपयोगी विकल्प साबित हो सकते हैं. प्रतिस्पर्धी कीमतों और संतुलित लाभों के साथ ये प्लान यूजर्स को न सिर्फ ज्यादा सुविधा देते हैं, बल्कि हर इलाके में बेहतर नेटवर्क अनुभव सुनिश्चित करते हैं.
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।