Jio Free offer on Pro Google Gemini now available for all unlimited plan users
Reliance Jio ने अपने नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं, जिन्हें कंपनी ने Happy New Year 2026 नाम दिया है। इस नई लिस्ट में कई तरह के प्लान शामिल किए गए हैं। इस लिस्ट में कुछ प्लांस ऐसे हैं जो सालभर चलने वाले हैं, कुछ प्लांस ऐसे हैं जो एक महीने के लिए ही काम करने वाले हैं, इसके अलावा कुछ ऐसे भी प्लांस है जो कंपनी ने केवल और केवल कॉन्टेन्ट आदि के लिए ही पेश किए हैं। इस बार Jio ने OTT के साथ-साथ AI सर्विस को भी रिचार्ज प्लांस में शामिल किया है, इसके लिए Jio ने Google के साथ साझेदारी की है। ऐसा करके Jio के ग्राहकों को कुछ चुनिंदा प्लान्स में मुफ्त में Google Gemini Pro AI का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
सबसे पहले बात करते हैं Hero Annual Recharge Plan की, कंपनी ने इस प्लान की कीमत 3,599 रुपये रखी है। यह प्लान उन यूज़र्स के लिए खासतौर पर पेश किया गया है जो एक ऐसा प्लान खरीदना पसंद करते हैं जो सालभर के लिए उनकी बार बार रिचार्ज की टेंशन को खत्म कर देता हो। इस प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है और रोज़ 2.5GB डेटा का फायदा भी इस रिचार्ज के साथ दिया जा रहा है। 5G यूज़र्स के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा भी इस प्लान में शामिल किया गया है। इसका मतलब है कि अगर आपके इलाके में 5G नेटवर्क आता और आपके पास एक 5G Phone है तो आप इस बेनेफिट का लाभ ले सकते हैं।
इतना ही नहीं, इस रिचार्ज प्लान में कॉलिंग और SMS अनलिमिटेड हैं। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 18 महीने का Google Gemini Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है, जिसकी कीमत 35,100 रुपये है।
दूसरा प्लान है Super Celebration Monthly Plan, जिसकी कीमत 500 रुपये है। यह प्लान उन लोगों के लिए है जो महीने भर के लिए भरपूर OTT कंटेंट चाहते हैं। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है और रोज़ 2GB डेटा मिलता है, इतना ही नहीं, इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलता है, हालांकि इसके इस्तेमाल के लिए आपके इलाके में 5G नेटवर्क होना चाहिए, जो इस समय देशभर में दिया जा रहा है, इसके साथ साथ आपके पास एक 5G फोन का होना भी जरूरी है।
कॉलिंग और SMS इस प्लान में भी अनलिमिटेड हैं। इस प्लान में OTT का बड़ा पैक दिया गया है, जिसमें YouTube Premium, JioHotstar, Amazon Prime, SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, SunNXT, Kancha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, FanCode और Hoichoi जैसे कई प्लेटफॉर्म शामिल हैं। इसके साथ यहां भी 18 महीने का Gemini Pro भी इस प्लान में फ्री मिलता है।
तीसरा नया पैक है Flexi Pack जिसकी कीमत 103 रुपये है। यह एक बजट-फ्रेंड्ली रिचार्ज है, जिसमें यूज़र्स को 5GB डेटा एक साथ मिलता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। इस प्लान में खास बात यह है कि आपको तीन तरह के पैक्स में से एक चुनना होता है। हिंदी पैक में JioHotstar, ZEE5 और SonyLIV शामिल हैं। इंटरनेशनल पैक में JioHotstar, FanCode, Lionsgate और Discovery+ मिलते हैं। जबकि रीजनल पैक में JioHotstar, SunNXT, Kancha Lanka और Hoichoi शामिल हैं। यानी यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो कम पैसे में अपना पसंदीदा कंटेंट देखना चाहते हैं।
ये सभी नए Jio रिचार्ज प्लान्स Jio की वेबसाइट, MyJio ऐप और सभी अन्य रिचार्ज प्लेटफॉर्म्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी उम्मीद कर रही है कि नए साल की शुरुआत के इस अपडेट से यूज़र्स को बेहतर डेटा, OTT और AI एक्सपीरियंस मिलेगा।
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro मिल रहा कौड़ियों के भाव.. यहाँ जुट गई खरीदने वालों की भीड़.. लिमिटेड हैं स्टॉक