Jio Free Offer which offers google Gemini pro ai for 18 months
रिलायंस जियो एक बार फिर अपने यूज़र्स के लिए जबरदस्त फ्री ऑफर लेकर आया है, इस ऑफर के तहत ग्राहकों को निशुल्क यानि बिना एक रुपया खर्च किए 35,100 रुपये के फायदे दिए जा रहे हैं। यह ऑफर खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए है जो अपने Jio नंबर पर Unlimited 5G Prepaid प्लान से रिचार्ज करते हैं। जियो की ओर से दिए जा रहे ये नए फायदे में ग्राहकों को Google का पावरफुल Gemini AI Pro फ्री एक्सेस दिया जा रहा है, जो आम तौर पर पेड सब्सक्रिप्शन के साथ मिलता है। इसका मतलब है कि Jio का नंबर इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 35,100 रुपये की सेवाएँ फ्री में दी जा रही है।
इस ऑफर का लाभ 18 साल से ऊपर के सभी यूज़र्स उठा सकते हैं। जैसे ही आप 349 रुपये से शुरू होने वाले किसी भी Jio Unlimited 5G प्रीपेड प्लान से रिचार्ज करते हैं, तो वैसे ही आपको सीधे 18 महीने तक Google Gemini AI Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाने वाला है। जियो की ओर से लगभग 14 अलग-अलग प्रीपेड प्लान इस ऑफर के लिए एलिजिबल हैं, जिनकी वैलिडिटी 1 महीने से लेकर पूरे 1 साल तक की है, ताकि यूज़र अपने बजट के हिसाब से प्लान चुन सकें। इस ऑफर के अलावा कंपनी अपने ग्राहकों को कई दमदार ऑफर अलग से भी दे रही हैं।
Google Gemini AI Pro के साथ मिलने वाले फायदे भी काफी दमदार हैं। इसमें आपको Nano Banana Pro जैसे एडवांस इमेज-क्रिएशन टूल्स मिलते हैं, जिससे आप हाई-क्वालिटी AI इमेज बना सकते हैं। इसके साथ ही Veo 3.1 का एक्सेस मिलता है, जिसकी मदद से टेक्स्ट या आइडिया को सिनेमैटिक क्वालिटी वाले वीडियो में बदला जा सकता है।
इसके अलावा, यूज़र्स को Google Deep Research, फिल्ममेकिंग टूल Flow और Whisk जैसे फीचर्स का इस्तेमाल करने की सुविधा भी मिलती है, जहां सिर्फ इमेज से वीडियो तैयार किए जा सकते हैं। साथ ही NotebookLM जैसे स्मार्ट टूल्स भी इस पैकेज का हिस्सा हैं, जो पढ़ाई, नोट्स और रिसर्च को आसान बनाते हैं।
स्टोरेज की जरूरतों को भी जियो ने ध्यान में रखा है। इस फ्री एक्सेस के साथ यूज़र्स को Google One और Google Photos के लिए 2TB क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है, जिससे फोटो, वीडियो और जरूरी डेटा को सुरक्षित तरीके से सेव किया जा सकता है।
अगर कोई व्यक्ति अलग से Google Gemini Pro का 18 महीने का सब्सक्रिप्शन लेना चाहे तो इसके लिए करीब 35,100 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन जियो के इस Unlimited 5G प्रीपेड प्लान ऑफर के तहत यही सभी प्रीमियम सर्विसेज़ बिल्कुल फ्री में मिल रही हैं। यानी एक सिंगल रिचार्ज के साथ आपको फास्ट 5G डेटा के साथ-साथ पावरफुल AI टूल्स और भारी-भरकम क्लाउड स्टोरेज का पूरा फायदा मिल जाता है।
यह भी पढ़ें: Price Cut! 15 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का ये दमदार प्रीमियम स्मार्टफोन, क्या आपको खरीदना चाहिए?