Jio अपने यूज़र्स के लिए हर ज़रूरत और पसंद के हिसाब से नए नए रिचार्ज प्लांस को लॉन्च करने साथ ही आज के समय में प्लांस की एक बड़ी रेंज बना चुका है। चाहे आप स्ट्रीमिंग के शौकीन हों, गेमिंग में दिलचस्पी रखते हों, या सिर्फ दिनभर के लिए आपको जरूरी डेटा की ही क्यों जरूरत न हो, सभी श्रेणी में कंपनी के पास एक से ज्यादा रिचार्ज प्लांस मौजूद हैं। इन्हीं में से एक है कंपनी का बेहद पॉपुलर 545 रुपये के प्राइस में आने वाले शानदार गेमिंग प्लान, जो खास तौर पर गेमर्स और एंटरटेनमेंट लवर्स को ध्यान में रखकर कंपनी ने पेश किया था। यह प्लान न सिर्फ बेहतरीन डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ आता है, बल्कि इसके साथ मिलने वाले सब्सक्रिप्शन और क्लाउड गेमिंग से जुड़े फायदे इसे एक दमदार प्लान के साथ साथ प्रीमियम अनुभव देने वाला प्लान बना देते हैं। आइए जानते हैं, Jio के 545 रुपये के प्लान में आपको क्या मिलता है, हम आपको सभी डिटेल्स और फायदे बताने वाले हैं।
इस प्लान में यूज़र्स को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, साथ ही प्लान ग्राहकों को 5GB एक्स्ट्रा डेटा भी प्रदान कर रहा है, यह इसलिए भी हो सकता हैं क्योंकि अगर आपका रेगुलर डेटा खर्च हो जाता है तो आप इस डेटा के साथ अपने काम को चला सकते हैं, ऐसे में आपका इंटरनेट किसी भी कारण से बंद नहीं होता है। इसके अलावा, इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी ग्राहकों को दी जा रही है। सबसे खास बात यह है कि यह प्लान ट्रू 5G अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस भी आपको देता है, यानि आपके रेगुलर डेटा के अलावा आपको इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा का भी लाभ मिल रहा है। हालांकि, इस डेटा के लिए आपके पास एक 5G Phone जरूरी है, इसके अलावा आपके इलाके में जो इस समय आने लगा होगा, 5G Network का होना भी जरूरी है।
Jio के 545 रुपये के गेमिंग प्लान का सबसे बड़ा आकर्षण है JioGames Cloud Subscription, जिसके ज़रिए आप 500 से ज़्यादा हाई-डेफिनिशन प्रीमियम गेम्स खेल सकते हैं, वो भी बिना किसी गेम कंसोल या डाउनलोड के, गेमिंग के फैंस के लिए इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता है। आप इन गेम्स को अपने PC, लैपटॉप, मोबाइल या Jio Set Top Box पर सीधे क्लाउड से खेल सकते हैं। इसके अलावा, इस प्लान के साथ यूज़र्स को FanCode Subscription भी मिलता है, जिससे आप लेटेस्ट स्पोर्ट्स इवेंट्स और लाइव मैचेस स्ट्रीम कर सकते हैं।
इतना ही नहीं, Jio 545 रुपये के प्लान के साथ एक एक्सक्लूसिव BGMI (Battlegrounds Mobile India) स्किन कूपन ग्राहकों को मिलता है, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी यूनिक बना देता है। यानी यह प्लान सिर्फ डाटा पैक नहीं, बल्कि एक कंप्लीट गेमिंग और एंटरटेनमेंट पैकेज है।
इस प्लान के साथ मिलने वाले Jio Special Offer Benefits इसे और भी दमदार बना देते हैं। ग्राहकों को 50GB फ्री JioAICloud स्टोरेज दिया जाता है, जहां वे अपनी फाइलें और गेमिंग डेटा सुरक्षित रख सकते हैं। इसके अलावा, इसमें JioHotstar का 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, जिससे आप हजारों मूवीज़, सीरीज़ और लाइव कंटेंट का आनंद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: iQOO 15 के इंडिया लॉन्च को लेकर Amazon India से मिली बड़ी जानकारी, लॉन्चिन्ग से पहले ही देखें टॉप 5 फीचर