Home News Telecom Jio, Airtel, Vodafone के बेस्ट प्रीपेड प्लान, 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ बहुत सारा डेटा और फ्री कॉलिंग Jio, Airtel, Vodafone के बेस्ट प्रीपेड प्लान, 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ बहुत सारा डेटा और फ्री कॉलिंग Updated on 24-Aug-2021 HIGHLIGHTS
Reliance Jio का 199 प्रीपेड प्लान प्रतिदिन 1.5GB डेटा के साथ आता है एयरटेल 249 प्रीपेड प्लान में कुल 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा ऑफर किया जा रहा है Vi के 249 प्रीपेड प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिल रहा है Reliance Jio, Vodafone-Idea, Bharti Airtel समेत हर टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरह के प्रीपेड प्लान पेश करती है। इनमें से हर प्लान में वॉयस कॉलिंग (Voice Calling) और डेटा अलग अलग होने से यह और भी खास बन जाते हैं। हर प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) एक समान होती है। प्रत्येक टेलीकॉम कंपनी (telecom company) के पास 28 दिनों की वैधता (validity) के साथ कई प्रीपेड पैक हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं Jio, Vi, Airtel के 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड पैक्स (Prepaid Packs) के बारे में जो बेहतरीन इंटरनेट सर्विस (Internet Service) दे रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
रिलायंस जियो199 प्रीपेड प्लान (Reliance Jio Prepaid Plan) यह प्लान प्रतिदिन 1.5GB डेटा से ऑफर करता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। कुल डेटा 42GB इसमें आपको मिल रहा है। इस प्रीपेड पैक में FUP खत्म होने पर इंटरनेट 64kbps की स्पीड से चलेगा। हाई-स्पीड अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी आपको इस प्लान में मिल रही है। इसे भी पढ़ें: क्या होता है Internet व कैसे इंटरनेट करता है काम, यहाँ जानें इंटरनेट से जुड़े हर सवाल का जवाब साथ ही आपको रोजाना 100 फ्री एसएमएस का भी लाभ मिलेगा। सभी जियो ऐप्स- जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ
भारती एयरटेल 249 प्रीपेड प्लान (Airtel Prepaid Plan) यह प्रीपेड प्लान कुल 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा ऑफर करता है। टोटल डेटा मैच पूरी वैलिडिटी में 42GB का होगा। FUP लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट 64kbps स्पीड से चलेगा। आपको अनलिमिटेड कॉल का भी फायदा मिलेगा। प्लान में रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। अतिरिक्त लाभ अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का एक महीने का फ्री ट्रायल भी आपको मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम आपको अपोलो 24/7 ऐप का तीन महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस प्लान में एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, हेलो ट्यून्स, विंक म्यूजिक ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। शॉ एकेडमी में भी एक साल का फ्री कोर्स करने की सुविधा होगी। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड
वोडाफोन-आइडिया (Vi) 249 प्रीपेड प्लान (Vi Prepaid Plan) इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
Latest Article 27 महिलाएं मौत के घाट, खौफनाक कहानी, और झकझोर देने वाले ट्विस्ट.. सिहरन पैदा कर देगी 8 एपिसोड वाली ये क्राइम थ्रिलर 9000mAh बैटरी के साथ OnePlus Nord 6 जल्द होगा भारत में लॉन्च? जानें कैमरा से लेकर डिस्प्ले और कीमत की सभी डिटेल्स क्या सरकार मोबाइल कंपनियों से सोर्स कोड मांग रही है? PIB Fact Check ने लगा दी ये वाली मोहर..देखें क्या है माजरा
Instagram breach
क्या 1.7 करोड़ Instagram अकाउंट्स हुए हैक? पासवर्ड रीसेट ईमेल से मचे हड़कंप पर मेटा ने दी सफाई, समझें पूरा मामला Amazon और Flipkart Republic Day Sale 2025: देखें डिस्काउंट, बैंक ऑफर और सेल की डेट्स के साथ सभी अन्य डिटेल्स
Motorola Edge 50 Pro price cut over by Rs 12000 How to grab this deal
मौका! कर्व्ड डिस्प्ले, 125W चार्जिंग, 50MP सेल्फी कैमरा वाले वॉटरप्रूफ फोन पर 11 हजार रुपये का ताबड़तोड़ डिस्काउंट OTT पर आ गई पंचायत-गुल्लक की बाप..कहाँ देखें ये दिल को छू लेने वाली कहानी? ‘बनराकस’ को ‘शाहिद कपूर के पापा’ ने दे दी मात?
Airtel 3GB per day Data Pack in Select Circles Launched
Airtel का धमाका! पेश किया 40 रुपये के अंदर में धमाकेदार पैक, रोज मिलेगा 3GB डेटा, जानें क्यों है खास
iPhone 15 Sale in Amazon GIF Sale
iPhone 15 की कीमत में रिकॉर्ड कटौती! कौड़ियों के भाव खरीदने का सुनहरा मौका..3 पॉइंट्स में समझें क्यों खरीदना चाहिए Mardaani 3: बेहद डार्क और खतरनाक कहानी लेकर आ रही ‘मर्दानी 3’, जांबाज़ और डैरिंग अंदाज़ में दिखीं रानी मुखर्जी, जानें रिलीज़ डेट Digit Hindi Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi