Jio Airtel Vi Best annual recharge plans with unlimited call and 5G data
भारत के तीन सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea (Vi) अपने सभी पोस्टपेड यूज़र्स के लिए कई तरह के प्लान पेश करते हैं, लेकिन असली तुलना तभी मायने रखती है जब आप इनके सबसे किफायती पोस्टपेड ऑप्शन को आमने-सामने रखकर देखें। आज के समय में पोस्टपेड सिर्फ कॉल और SMS तक सीमित नहीं है, बल्कि 5G डेटा, OTT ऐप्स, क्लाउड स्टोरेज और AI सेवाओं के साथ आने लगे हैं। ऐसे में यह समझना कि सबसे बेहतर वैल्यू किस प्लान में मिलती है, पहले से कहीं अधिक मुश्किल हो चुका है। इसी कारण से आज हम यहाँ इन तीनों ही टेलिकॉम कंपनियों के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान को लेकर तुलना करने वाले हैं, इस तुलना को देखकर आपको यह पता चल जाने वाला है कि आखिर कौन सी कंपनी आपको सबसे बेहतर प्लान दे रही है, आइए इन प्लांस के प्राइस और बेनेफिट आदि को देखते हैं।
Reliance Jio का 349 रुपये के पोस्टपेड प्लान को भी बजट सेगमेंट के बेस्ट प्लान के तौर पर देखा जा सकता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ 100 SMS और 30GB True 5G डेटा मिलता है। अगर आपका डेटा इससे ज़्यादा हो जाता है, तो एक्स्ट्रा डेटा की खपत पर 10 रुपये/GB चार्ज लगने लगता है। हालांकि Jio का बड़ा फायदा यह है कि अगर आप True 5G कवरेज में हैं, तो 30GB सीमा के बाद भी अनलिमिटेड 5G डेटा बिना किसी एक्स्ट्रा पैसे के आपको मिलता रहने वाला है। इसका मतलब है कि अगर आप हेवी डेटा यूजर हैं तो आपके लिए यह प्लान बेस्ट हो सकता है।
इसके साथ साथ प्लान में JioTV, JioAICloud और तीन महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को मिलता है। इतना ही नहीं, अगर आप 18 से 25 वर्ष की उम्र के यूज़र्स हैं तो आपको जियो की ओर से इस प्लान के साथ 18 महीने का Google Gemini Pro Plan फ्री में मिलने वाला है, इसकी कीमत 35,100 रुपये है। इसका मतलब है कि युवाओं के लिए यह प्लान बेस्ट हो सकता है।
Airtel का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 449 रुपये की कीमत में आता है। इस एयरटेल प्लान में जियो के जैसे ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज़ 100 SMS मिलते हैं, लेकिन डेटा की बात की जाए तो यह प्लान 50GB 5G डेटा के साथ आता है, इस प्लान की अच्छी बात यह है कि इस प्लान में मिलने वाला डेटा अगर आप पूरी तरह ए खर्च नहीं कर पाते हैं तो यह अगले महीने रोलओवर कर दिया जाता है। अगर आपकी डेटा खपत कभी ज्यादा और कभी कम होती है, तो यह फीचर काफी काम का साबित होता है।
ओटीटी और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ Airtel Xstream Play Premium शामिल है, जो कई ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों, वेब सीरीज़ और लाइव स्पोर्ट्स तक का एक्सेस आपको देता है। इसके अलावा 100GB Google One क्लाउड स्टोरेज, फ्री Hello Tunes और Perplexity Pro का एक्सेस भी इस एयरटेल प्लान के साथ आपको दिया जा रहा है। क्लाउड बैकअप और एंटरटेनमेंट पसंद करने वाले यूज़र्स के लिए Airtel का यह प्लान शानदार बैलेंस ऑफर करता है।
आइए अब जानते हैं कि आखिर Vodafone Idea यानि Vi के रिचार्ज प्लान में आपको क्या मिलता है। नीचे आपको वी के सस्ते पोस्टपेड प्लान के बारे में डिटेल्स मिलने वाली हैं।
Vodafone Idea का Vi Max पोस्टपेड प्लान 451 रुपये की कीमत में आता है, यह पिछले दो प्लांस से महंगा भी है, लेकिन इसके फायदे बहुत हैं। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ 100 SMS और 50GB डेटा मिलता है, इतना ही नहीं, यह प्लान उन लोगों के लिए भी बेहद खास है, जो रात में ज्यादा से ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं, अगर आप ऐसे ही ग्राहक हैं तो आपको Vi के इस पोस्टपेड प्लान में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का फायदा भी मिलने वाला है, यह आपको फ्री में मिलेगा।
Vi अपने उन सर्किलों में 5G अनलिमिटेड डेटा भी दे रहा है जहाँ इसका 5G नेटवर्क उपलब्ध है। इसके अलावा इस प्लान में यूज़र तीन महीनों का Vi Movies & TV पैक चुन सकते हैं (जिसमें Zee5, SonyLiv और JioHotstar शामिल हैं), या फिर JioHotstar/SonyLiv का एक साल का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी ग्राहक की ओर से चुना जा सकता है, इसके अलावा आप एक साल का Norton Mobile Security प्लान भी ले सकते हैं। अब अपनी जरूरत के हिसाब से इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। अपने इसी अंदाज के कारण यह प्लान बाकियों से अलग हो जाता है।