jio-airtel-vi
Jio अपने अलग अलग बेनेफिट वाले रिचार्ज प्लांस के लिए फेमस है। ऐसे ही Airtel और Vodafone idea भी हैं। अभी तक केवल और केवल Reliance Jio और Airtel के पास ही 5G नेटवर्क था, हालांकि अब Vi के पास भी यह सेवा मौजूद है। इसका मतलब है कि यह तीनों ही कंपनी अपने ग्राहकों को एक जैसी सेवा दे रहे हैं। हालांकि, सवाल यह उठता है कि आखिर यह सेवा ग्राहकों को कौन सि टेलीकॉम कंपनी किस प्राइस में दे रही है। आज हम इन तीनों ही टेलीकॉम कंपनियों के सबसे बेस्ट और लंबे समय के लिए चलने वाले रिचार्ज प्लांस की चर्चा करने वाले हैं। यहाँ आप देख सकते है कि आखिर कौन सी टेलीकॉम सेवा प्रदाता आपको कैसे बेनेफिट दे रही है। यहाँ हम तीनों ही कंपनियों के एक साल वाले रिचार्ज प्लांस की चर्चा विस्तार से करने वाले हैं। आइए सबसे पहले Jio के 365 दिन की वैलिडीटी वाले बेस्ट प्लान पर नजर डालते हैं।
Jio के इस प्लान को कंपनी ने 3599 R रुपये के प्राइस में आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया हुआ है। इस प्लान का एक महीने का खर्च 276 रुपये के आसपास है। अब इस मासिक खर्च में आपको जियो की ओर से क्या मिलता है, आइए जानते हैं। Jio के इस प्लान में सबसे पहले 365 दिन यानि एक साल की वैलिडीटी मिलती है। इस रिचार्ज को खरीदने के बाद आप अगला रिचार्ज 2026 के इसी महीने में करने वाले हैं। इसके साथ साथ इस जियो प्लान में डेली 2.5GB डेटा का एक्सेस भी मिलता है। इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको कुल 912.5GB डेटा पूरे साल के लिए दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: बिजली की रफ्तार से चलने लगेगा मोबाइल इंटरनेट, ये 5 तरीके आएंगे बेहद काम, मिनटों में होगी डाउनलोडिंग
इतना ही नहीं, Reliance Jio की ओर से रिचार्ज प्लान में Unlimited Calling और 100 SMS भी रोजाना मिलते हैं। इसका मतलब है कि अगर आपकी डेली डेटा लिमिट खर्च भी हो जाती है तब भी आप SMS के माध्यम से अपनों से जुड़े रह सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में आपको Unlimited 5G डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि डेटा की समस्या इस प्लान में नामुमकिन है। इतने पर ही इस प्लान के बेनेफिट खत्म नहीं होते हैं। Jio के प्लान में आपको JioHotstar Mobile का Subscription 90 दिनों के लिए दिया जा रहा है। यह प्लान अपने आप में एक दमदार प्लान है। प्लान में JioAICloud Storage के तौर पर 50GB एक्सेस भी फ्री में मिल रहा है। प्लान में JioTV का एक्सेस भी मिलता है।
Airtel के पास भी एक दमदार प्लान के तौर पर आपको 3599 रुपये की कीमत वाला प्लान मिलता है। इस प्लान में आपको 2GB डेली डेटा का एक्सेस मिलता है। हालांकि, अगर आपको Jio के जैसे 2.5GB डेटा का एक्सेस चाहिए तो आप Airtel का 3999 रुपये का प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में भी आपको 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है। अगर 3599 रुपये के प्लान को देखते हैं तो प्लान में आपको Unlimited Calling के साथ साथ 100 SMS भी डेली मिलते हैं।
इतना ही नहीं, Airtel के इस प्लान में आपको Unlimited 5G डेटा भी मिलता है। इसका मतलब है कि आपको 4G 2GB डेटा के साथ साथ आपको जितना चाहे उतना 5G डेटा दिया जा रहा है। प्लान में आपको Airtel Xstream Play का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा एयरटेल इंडिया का पहला स्पैम फाइटिंग नेटवर्क भी है। यह आपको कॉल आने के समय ही बताता है कि यह कॉल स्पैम है या नहीं। प्लान में आपको Free Hellotunes का एक्सेस भी फ्री में मिलता है।
अगर आप Vi के ग्राहक हैं तो आप 3599 रुपये के प्लान को खरीद सकते हैं। यह प्लान 365 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 100 SMS डेली के साथ साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। प्लान में आपको Half Day Unlimited Data का लाभ भी फ्री में मिलता है। यह आपको हर दिन रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक मिलता रहता है।
इसके अलावा इस प्लान में आपको वीकेंड डेटा रोलओवर का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके साथ साथ प्लान में आपको Data Delights का लाभ भी दिया जा रहा है। इसमें आपको 2GB तक डेटा हर महीने मिलता है, जो आपको बिना किसी शुल्क के ही कंपनी की ओर से दिया जा रहा है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार इस प्लान में आपको अभी के लिए 5G डेटा का लाभ नहीं दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: इस्राइल-ईरान युद्ध! ईरान ने नागरिकों से WhatsApp डिलीट करने की अपील की, देखें क्या है इसके पीछे का कारण