Jio AirFiber
Reliance Jio की ओर से Reliance Jio AirFiber Wireless Internet Service को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया था। इस सेवा का निर्माण यूजर्स के मनोरंजन, स्मार्ट होम सेवा और हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान करने के लिए कंपनी की ओर से किया गया है।
Jio AirFiber को देश के 8 शहरों में लॉन्च कर दिया गया है, इसमें Ahmedabad, Bengaluru, Chennai, Delhi, Hyderabad, Kolkata, Mumbai और Pune आदि शामिल हैं। इस सेवा के माध्यम से आने वाले समय में भारत भर में कंपनी अपने हाई-स्पीड इंटरनेट को प्रदान करने वाली है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 FE की OnePlus 11 5G के साथ टक्कर, दोनों में से कौन Best? Tech News
आइए जानते है कि आखिर आपको क्या करना होगा, कहाँ जाना होगा और कितने पैसे खर्च करने होंगे, अगर आप Jio AirFiber की बुकिंग के लिए जाते हैं।
Jio की ओर से ग्राहकों से अलग से कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है, इसका मतलब है कि जो भी प्लान आप लेते हैं शायद उसी के साथ Jio AirFiber को Installation के तौर पर देखने वाला है। हालांकि Jio की वेबसाईट पर Jio AirFiber का Installation Price 1000 रुपये के आसपास दिखाया जा रहा था।
Jio के पास JioAirFiber के लिए लगभग 6 Recharge Plans हैं। इनकी शुरुआत 599 रुपये से होती है और 3999 रुपये तक जाती है। JioAirFiber Plans की श्रेणी में Jio 3 Plans को लेकर आया है। इसमें 599, 899 और 1199 रुपये की कीमत वाले प्लांस हैं।
इन प्लांस में आपको 100Mbps की स्पीड के साथ 550 डिजिटल चैनल्स और 14 OTT का लाभ मिलता है। 1199 रुपये वाले प्लान में Netflix के साथ Amazon Prime और JioCinema Premium का एक्सेस फ्री में मिलता है।
यह भी पढ़ें: अब Gmail का इस्तेमाल होगा Fun और Easy, Emoji Reaction से कर सकेंगे Reply | Tech News
Jio AirFiber Max Plans की श्रेणी में कंपनी ने 3 Plans को पेश है। यह प्लांस 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3999 रुपये की कीमत में आते हैं। इन प्लांस के साथ 1Gbps की स्पीड के अलावा 550 डिजिटल चैनल्स के साथ 14 OTT Apps का एक्सेस फ्री में मिलता है।
इन प्लांस के साथ Jio की ओर से Netflix, Amazon Prime और JioCinema Premium का एक्सेस मिलता है। यहाँ बता देते है कि Jio AirFiber Max Plans सभी ग्राहकों और सभी इलाकों में उपलब्ध नहीं हैं।