Jio 2025 recharge plan with 200 days validity
Reliance Jio भारत का सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर है, जिसका सब्स्क्राइबर बेस 460 मिलियन से ज्यादा का है। यह कंपनी कई सारे रिचार्ज प्लांस ऑफर करती है जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और डेटा शामिल है। आज के मॉडर्न जमाने में ज्यादातर लोग ट्रैडिशनल टेलीविज़न से OTT प्लेटफॉर्म्स पर स्विच शिफ्ट कर चुके हैं। ऐसे में उनकी ओटीटी की जरूरतों को पूरा करने के लिए जियो ने कई रिचार्ज ऑप्शंस पेश किए हैं जो OTT बेनेफिट्स के साथ आते हैं।
भारत में टॉप एंटरटेनमेंट चैनलों में से दो Zee और Sony हैं, और जो लोग अपने शोज़ देखना पसंद करते हैं लेकिन लगातार यात्रा करते हैं या बाहर रहते हैं, वो इन चैनलों को अपने क्रमश: OTT प्लेटफॉर्म्स, ZEE5 और SonyLIV के जरिए एक्सेस कर सकते हैं।
अगर आप एक सब्स्क्राइबर हैं तो आप इन प्लेटफॉर्म्स के फ्री एक्सेस का आनंद ले सकते हैं। जियो के पास एक खास रिचार्ज प्लान है जो ZEE5 और SonyLIV दोनों का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस देता है। आइए जिस प्लान के बारे में हम बात कर रहे हैं उसकी डिटेल्स देखते हैं।
यह भी पढ़ें: Galaxy S24 Ultra जैसे S Pen के साथ लॉन्च हुआ नया नवेला Motorola Phone, सस्ते में प्रीमियम का मज़ा!
रिलायंस जियो का 1049 रुपए वाला प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS और 2GB डेली डेटा ऑफर करता है। यह सबकुछ 84 दिनों की वैलीडिटी के साथ मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में 50GB JioAI Cloud स्टोरेज और 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile सब्स्क्रिप्शन भी शामिल है। ग्राहकों को इस प्लान के साथ JioTV मॉइबल ऐप के जरिए Zee5 और SonyLiv का एक्सेस भी मिलेगा। जैसे ही यूजर्स फेयर यूज़ेज पॉलिसी (FUP) डेटा पर पहुंचेंगे, उनकी इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी।
Jio रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
यह ध्यान देना जरूरी है कि जियो वर्तमान में सीमित समय के लिए जियोहॉटस्टार का फ्री एक्सेस ऑफर कर रहा है। पहले यह ऑफर 31 मार्च, 2025 को खत्म होने वाला था, लेकिन अब इसे 15 अप्रैल, 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
इसी बीच, भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया जैसे टेलिकॉम ऑपरेटर्स अब अपनी वेबसाइटों पर नेटवर्क कवरेज मैप्स देते हैं। यह बदलाव टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आदेश के अनुरूप है, जिसके तहत मोबाइल कैरियर्स को जियोस्पेशियल कवरेज मैप्स को ऑनलाइन दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: इंडिया में जल्द लॉन्च होने वाला पेंसिल जैसा पतला फोन, पहले देख लो इसके स्पेक्स और क्या होगा प्राइस