Reliance Jio के ग्राहक अलग अलग रिचार्ज प्लांस के साथ बेहद खुश रहते हैं। असल में, समय समय पर इन्हें कंपनी की ओर से बहुत से बेनेफिट मिलते रहते हैं। Reliance Jio अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए आए दिन नए नए ऑफर लाती रहती है। ऐसा ही एक धमाका ऑफर कंपनी कुछ समय पहले अपने ग्राहकों के लिए लेकर आई थी। हालांकि, यह ऑफर यूजर्स को मिल रहा है, लेकिन इसके बारे में मुझे लगता है कि अभी भी बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है। असल में, मैं कंपनी के 601 रुपये की कीमत में आने वाले True 5G Gift Voucher की बात कर रहा हूँ। इस वाउचर में ग्राहकों को साल भर के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस मिलने वाला है। आइए आज हम आपको 601 रुपये की कीमत में आने वाले इस वाउचर के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
असल में, आपको जानकारी दे देते हैं कि Jio के इस रिचार्ज प्लान को किसी भी रिचार्ज प्लान के साथ इस समय सभी ग्राहक इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा इस वाउचर की सबसे खास बात यह है कि इसे आप गिफ्ट भी कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप इस प्लान को खुद से इस्तेमाल करने के साथ ही अपने किसी करीबी को बर्थडे या किसी अन्य समय पर गिफ्ट कर सकते हैं। इस प्लान में आपको 12 अपग्रेड वाउचर मिलते हैं। जो आपको साल भर के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस देते हैं। हालांकि, इस प्लान के लिए आपको कुछ बातों को भी ध्यान रखना होगा, आइए इनके बारे में जानते हैं।
अगर आप 601 रुपये के इक वाउचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको जियो के किसी भी 1.5GB या उससे ऊपर डेटा के साथ आने वाले किसी प्लान को खरीदना होगा। इस श्रेणी में आपको बहुत से प्लांस मिल जाने वाले हैं। आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इन्हें देख सकते हैं या आप MyJio App पर जाकर भी इन्हें देख सकते हैं।
हालांकि, एक बात का ध्यान रखें कि अगर आप किसी 1GB डेटा वाले या एक साल के लिए 1899 रुपये में आने वाले प्लान के साथ इस वाउचर को इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसलिए, अगर आप इस रिचार्ज प्लान को खरीदना चाहते हैं या किसी को गिफ्ट करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस बात को सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आखिर आप कौन सा प्लान चला रहे हैं या जिसे आप गिफ्ट करने वाले हैं। वह कौन सा प्लान चला रहा है।
आपको जानकारी के लिए बता देते हि कि अगर आप 601 रुपये के इस रिचार्ज वाउचर को खरीदते हैं तो आपको 12 अपग्रेड वाउचर इसमें दिए जाते हैं, जो केवल और केवल MyJio App पर ही रिडीम किए जा सकते हैं। जैसे ही आप इस वाउचर के बेनेफिट Activate करते हैं, वैसे ही आपको Unlimtied 5G डेटा का भंडार पूरे साल के लिए मिल जाता है। इसके अलावा आपका डेली 4G डेटा का कोटा भी बढ़कर 3GB हो जाता है। यह वाउचर आपके बेस प्लान के अनुसार ही आपको बेनेफिट देने वाला है। इसका मतलब है कि आपको अगर 12 महीने के लिए इस वाउचर का लाभ लेते रहना चाहते हैं तो आपको हर महीने 28 दिन या 30 दिन चलने वाला प्लान खरीदना होगा।
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 5 के लॉन्च से पहले Nord 4 की कीमत में तगड़ी कटौती, चेक करें पूरी डील