Jio Best Plans which offers unlimited and free benefits under budget price
मोबाइल रिचार्ज की बढ़ती कीमतों के बीच अगर कोई चीज़ यूज़र्स को सबसे ज़्यादा राहत देती है, तो वह है लंबी वैलिडिटी वाले प्लांस, इन्हें आप एक प्लान के तौर पर भी देख सकते हैं। हालांकि, लिस्ट लंबी है। इसी जरूरत को समझते हुए Reliance Jio ने अपने करोड़ों यूज़र्स की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। जियो के पोर्टफोलियो में वैसे तो हर बजट के प्लान मौजूद हैं, लेकिन 2026 में बार-बार रिचार्ज कराने के झंझट से अगर कोई भी ग्राहक मुक्ति पाना चाहता है तो उसे 2025 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान को खरीदना चाहिए, इसे ऐसे भी देख सकते है कि 2026 में 2025 रुपये वाला प्लान।
दरअसल, रिचार्ज महंगे होने के बाद से यूज़र्स अब ऐसे प्लान ढूंढ रहे हैं जिनमें लंबी वैलिडिटी के साथ ज्यादा डेटा और OTT बेनिफिट्स भी मिलें। जियो का 2025 रुपये वाला प्रीपेड प्लान इसी कैटेगरी में फिट बैठता है। इस प्लान में पूरे 200 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, यानी एक बार रिचार्ज करने के बाद करीब 6 महीने से ज्यादा समय तक रिचार्ज की चिंता ही नहीं।
डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो यह प्लान उन यूज़र्स के लिए खास है जिन्हें रोज़ाना ज्यादा इंटरनेट की जरूरत होती है। जियो इस प्लान में हर दिन 2.5GB हाई-स्पीड डेटा देता है। वहीं, जिन इलाकों में Jio True 5G नेटवर्क उपलब्ध है और यूज़र के पास 5G स्मार्टफोन है, उन्हें अनलिमिटेड 5G डेटा का भी फायदा मिलता है। यानी स्ट्रीमिंग, गेमिंग और वर्क-फ्रॉम-होम, सब कुछ बिना डेटा खत्म होने की टेंशन के।
कॉलिंग और मैसेजिंग आदि को देखा जाए तो यह प्लान किसी तरह की कटौती नहीं करता। यूज़र्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज़ाना 100 फ्री SMS मिलते हैं, जिससे यह प्लान रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए पूरी तरह बैलेंस्ड बन जाता है।
इतना ही नहीं, जियो इस प्लान में कुछ एक्स्ट्रा डिजिटल बेनिफिट्स भी दे रहा है। इसमें 2 महीने का JioHome फ्री ट्रायल, JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन और JioTV का एक्सेस शामिल है। यानी एंटरटेनमेंट के लिए अलग से खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ती।