Jio का ताबड़तोड़ प्लान, इतनी सी कीमत में मिलती है डेटा और ओटीटी की भरमार, 1000 टीवी चैनल भी

Updated on 19-Dec-2025

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए रिचार्ज प्लान्स की एक बड़ी रेंज उपलब्ध कराता है. कंपनी केवल प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल यूजर्स तक सीमित नहीं है, बल्कि ब्रॉडबैंड सेगमेंट में भी कई आकर्षक विकल्प पेश करती है. इन प्लान्स में यूजर्स को अलग-अलग तरह के फायदे मिलते हैं. आज हम ऐसे ही एक प्लान के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें डेटा और कॉलिंग के साथ कई अतिरिक्त सुविधाएं भी शामिल हैं.

इस प्लान के जरिए ग्राहकों को सामान्य टेलीकॉम बेनिफिट्स के अलावा OTT प्लेटफॉर्म्स और टीवी चैनलों की सुविधा भी मिलती है. यह प्लान कंपनी के पोस्टपेड फाइबर पोर्टफोलियो का हिस्सा है.

जियो का 599 रुपये वाला प्लान

जियो अपने ग्राहकों को 599 रुपये की मंथली कीमत वाला एक फाइबर प्लान ऑफर करता है. यह प्लान पोस्टपेड कैटेगरी में आता है और इसमें यूजर्स को कई तरह के फायदे दिए जाते हैं. इस प्लान के तहत जियो हॉटस्टार और सोनी लिव समेत कुल 12 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. इसके साथ ही ग्राहकों को 1000 से अधिक टीवी चैनल्स देखने की सुविधा भी दी जाती है.

यूजर्स इस प्लान में लैंडलाइन के जरिए फ्री कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही 30Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा भी उपलब्ध कराया जाता है. अगर कोई ग्राहक इस प्लान को लॉन्ग-टर्म पीरियड के लिए लेता है, तो उसे 30 दिनों की अतिरिक्त फ्री सर्विस का फायदा मिलता है.

सालभर का खर्च

जियो फाइबर का यह 599 रुपये वाला प्लान अगर 12 महीनों के लिए लिया जाता है, तो इसके लिए कुल 7188 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा इस रकम पर 12 प्रतिशत GST भी अलग से देना होगा.

Netflix-Prime के लिए अलग प्लान

वहीं जिन यूजर्स को नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम जैसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस चाहिए, उन्हें 888 रुपये के मासिक शुल्क वाला प्लान चुनना होगा. यह प्लान भी 12 महीने की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध कराया जाता है.

यह भी पढ़ें: साउथ की इस फिल्म के आगे ‘धुरंधर’ का रौला भी लगने लगेगा ‘फीका’, 967 मिलियन व्यूज़ की मालिक, इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में उपलब्ध

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :