Jio offering selected users three month JioHotstar Premium subscription free
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए रिचार्ज प्लान्स की एक बड़ी रेंज उपलब्ध कराता है. कंपनी केवल प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल यूजर्स तक सीमित नहीं है, बल्कि ब्रॉडबैंड सेगमेंट में भी कई आकर्षक विकल्प पेश करती है. इन प्लान्स में यूजर्स को अलग-अलग तरह के फायदे मिलते हैं. आज हम ऐसे ही एक प्लान के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें डेटा और कॉलिंग के साथ कई अतिरिक्त सुविधाएं भी शामिल हैं.
इस प्लान के जरिए ग्राहकों को सामान्य टेलीकॉम बेनिफिट्स के अलावा OTT प्लेटफॉर्म्स और टीवी चैनलों की सुविधा भी मिलती है. यह प्लान कंपनी के पोस्टपेड फाइबर पोर्टफोलियो का हिस्सा है.
जियो अपने ग्राहकों को 599 रुपये की मंथली कीमत वाला एक फाइबर प्लान ऑफर करता है. यह प्लान पोस्टपेड कैटेगरी में आता है और इसमें यूजर्स को कई तरह के फायदे दिए जाते हैं. इस प्लान के तहत जियो हॉटस्टार और सोनी लिव समेत कुल 12 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. इसके साथ ही ग्राहकों को 1000 से अधिक टीवी चैनल्स देखने की सुविधा भी दी जाती है.
यूजर्स इस प्लान में लैंडलाइन के जरिए फ्री कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही 30Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा भी उपलब्ध कराया जाता है. अगर कोई ग्राहक इस प्लान को लॉन्ग-टर्म पीरियड के लिए लेता है, तो उसे 30 दिनों की अतिरिक्त फ्री सर्विस का फायदा मिलता है.
जियो फाइबर का यह 599 रुपये वाला प्लान अगर 12 महीनों के लिए लिया जाता है, तो इसके लिए कुल 7188 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा इस रकम पर 12 प्रतिशत GST भी अलग से देना होगा.
वहीं जिन यूजर्स को नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम जैसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस चाहिए, उन्हें 888 रुपये के मासिक शुल्क वाला प्लान चुनना होगा. यह प्लान भी 12 महीने की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध कराया जाता है.