28 दिन नहीं पूरे महीने चलता है Jio का ये वाला रिचार्ज, भरपूर डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई फायदे

Updated on 28-Nov-2025

भारत में मोबाइल इंटरनेट की तस्वीर जिस कंपनी ने सबसे ज्यादा बदली है, उसका नाम Jio है. अब कंपनी अपने यूज़र्स के लिए ऐसा प्लान लेकर आई है जो बजट-फ्रेंडली होने के साथ-साथ बेनेफिट्स के मामले में भी काफी दमदार माना जा रहा है. यह प्लान पूरे एक महीने तक चलता है और इसमें इंटरनेट डेटा भी भरपूर मिलता है. आइए इस प्लान की कीमत, फायदे और सभी डिटेल्स देखते हैं.

Jio का 30 दिन वाला प्लान

Jio का जो प्लान 30 दिनों (कैलेंडर मंथ) की वैलिडिटी के साथ आता है, उसकी कीमत 319 रुपये तय की गई है. इसमें ग्राहकों को रोज़मर्रा की जरूरत के हिसाब से 1.5GB डेटा मिलता है, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS का फायदा भी दिया जा रहा है. यह रिचार्ज खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो हर महीने एक तय दिन पर प्लान एक्टिव रखना चाहते हैं और चाहते हैं कि उनका मासिक खर्च नियंत्रित रहे.

प्लान में बदलाव

इस ऑफर की सबसे बड़ी खूबी Jio का मजबूत नेटवर्क और फ़ास्ट 5G स्पीड है. जो लोग वीडियो देखते हैं, ऑनलाइन लेक्चर अटेंड करते हैं या सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताते हैं, उनके लिए यह पैक काफी उपयोगी माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि पहले इसी पैक में 2GB डेटा ऑफर किया जाता था, लेकिन अब इसे नए रूप में दोबारा पेश किया गया है.

ओटीटी एक्सेस भी शामिल

Jio ने इस प्लान को और बेहतर बनाने के लिए अपने डिजिटल और OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी इसमें शामिल कर दिया है. मतलब रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को JioTV और JioCloud जैसे ऐप्स पर कंटेंट फ्री में देखने और सुनने की सुविधा भी मिलती है. इसलिए यह केवल एक मोबाइल प्लान नहीं बल्कि डेटा, कॉलिंग और मनोरंजन का पूरा पैकेज बन जाता है.

उपभोक्ताओं के लिए यह ऑफर सचमुच एक “ऑल-इन-वन” अनुभव देता है, जिसमें डेटा, कॉलिंग, SMS और OTT सब कुछ एक साथ मौजूद है. यही कारण है कि यह पैक डिजिटल यूज़र्स और युवा पीढ़ी में काफी लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि यह कम कीमत में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराता है.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 27 मिनट की दिमाग घुमा देने वाली फिल्म, कूट-कूट कर भरा है सस्पेंस, क्लाईमैक्स देख चकरा जाएगा सिर, 8 है रेटिंग

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :