11 महीने तक रिचार्ज की नौ टेंशन, बेहिसाब करें कॉलिंग, मिलता है डेटा और SMS भी, रोज़ का खर्च 3 रुपये से भी कम

Updated on 18-Nov-2025

अगर आप किसी ऐसे काम में हैं जहां दिनभर सैकड़ों फोन कॉल्स संभालने पड़ते हैं, तो जियो का एक खास प्लान आपकी जरूरत पूरी कर सकता है. आज हम आपको जियो का ऐसा रिचार्ज विकल्प बता रहे हैं जिसे खास तौर पर कॉलिंग की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यह उन यूज़र्स के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है जिनकी प्राथमिकता डेटा नहीं, बल्कि लंबी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग होती है. ऐसे ग्राहकों के लिए जियो के पास 895 रुपये का एक स्पेशल प्लान मौजूद है, जिसके तहत केवल एक बार रिचार्ज कराने पर पूरे 11 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. आइए इस प्लान के सभी फीचर्स और फायदों को डिटेल में समझते हैं.

Jio का 895 रुपये वाला प्लान

जियो अपने JioPhone यूज़र्स के लिए कुल सात बजट-फ्रेंडली प्लान ऑफर करता है, जिनकी शुरुआत 75 रुपये से होती है. इनमें 895 रुपये वाला रिचार्ज सबसे प्रीमियम प्लान है. ध्यान देने वाली बात है कि यह ऑफर केवल JioPhone (फीचर फोन) ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और स्मार्टफोन यूज़र्स इसे एक्टिवेट नहीं करा सकते. यानी, यह सुविधा सिर्फ उन लोगों के लिए है जिनके पास जियोफोन है.

इस प्लान में कुल 336 दिनों (करीब 11 महीनों) की लंबी वैलिडिटी मिलती है, जिससे बार-बार रिचार्ज कराने की परेशानी खत्म हो जाती है. कीमत और वैलिडिटी को मिलाकर देखें तो रोजाना करीब 2 रुपये 66 पैसे का खर्च पड़ेगा. इस वैलिडिटी के तहत सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, यानी पूरे 336 दिनों तक बिना किसी चिंता के कॉल किया जा सकता है.

इसके अलावा, इस प्लान में कुल 24GB डेटा मिलता है. हर 28 दिनों में 2GB डेटा उपलब्ध कराया जाता है और 12 साइकल्स में कुल डेटा 24GB हो जाता है. तय सीमा खत्म होने के बाद भी यूज़र्स 64Kbps स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही हर 28 दिनों में 50 SMS भी दिए जाते हैं, जिसका मतलब है कि इसमें कुल 600 SMS मिलते हैं. अतिरिक्त लाभ के रूप में JioTV और JioAICloud का फ्री एक्सेस भी शामिल है.

यह प्लान उन लोगों के लिए बिल्कुल सही विकल्प है जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं होती और जो एक बार रिचार्ज कराकर लगभग एक साल तक बेफिक्र होकर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 15 मिनट की वो खौफनाक फिल्म, जिसे देख रुक जाती हैं अच्छे-अच्छों की सांसें, डरावने सीन उड़ा देंगे नींद

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :