अगर आप भी हर महीने रिचार्ज करने की झंझट से परेशान हैं, तो Jio का नया लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान आपके लिए एकदम सही साबित हो सकता है। कंपनी ने ऐसे कई प्लान पेश किए हैं जो न सिर्फ लंबी वैलिडिटी देते हैं, बल्कि जेब पर भी हल्के हैं। आइए जानते हैं, कौन-कौन से प्लान में क्या खास है और कौन सा आपके लिए सबसे फायदेमंद रहेगा।
सबसे पहले बात करते हैं Jio के सबसे सस्ते लॉन्ग-टर्म प्लान की, ये प्लान 448 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 1,000 SMS, और JioTV व JioAICloud जैसे एक्सक्लूसिव ऐप्स का एक्सेस दिया जाता है। यानी तीन महीने तक बेफिक्र होकर बात करें, और एंटरटेनमेंट का पूरा मज़ा लें।
जो यूज़र्स लंबे समय तक नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं, उनके लिए Jio का 336 दिनों (करीब 11 महीने) वाला प्लान किसी वरदान से कम नहीं है। इस पैक में कंपनी दे रही है अनलिमिटेड कॉलिंग, 3,600 SMS, और JioTV व JioAICloud की फुल एक्सेस। यानी एक बार रिचार्ज किया और पूरा साल निश्चिंत! Jio ने 895 रुपये का एक और खास प्लान भी पेश किया है, जो केवल Jio Phone यूज़र्स के लिए है। इसमें यूज़र्स को कॉलिंग, डेटा और SMS; तीनों का पूरा कॉम्बो मिलता है, जो बेसिक ज़रूरतों को पूरा करता है।
अगर आप थोड़े छोटे वैलिडिटी वाले लेकिन डेटा वाले प्लान की तलाश में हैं, तो 189 रुपये का Jio पैक एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 300 SMS का लाभ मिलता है। इसके साथ आपको JioTV और JioAICloud की सुविधा भी दी जाती है।
वहीं, उन लोगों के लिए जो डेटा यूसेज ज़्यादा करते हैं, 799 रुपये का प्लान बेस्ट चॉइस है। इस पैक में 84 दिन की वैलिडिटी, डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और हर दिन 100 SMS मिलते हैं। कंपनी ने इसे अपने ‘वैल्यू प्लान्स’ की लिस्ट में शामिल किया है।
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले धड़ाम से गिरी Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत! 56 हजार का सीधा डिस्काउंट, देखें डील