JIO
अगर आप एक दमदार Prepaid Recharge Plan की तलाश में हैं, जो आपको न केवल डेटा दे बल्कि OTT Platforms का एक्सेस भी दे, इसके अलावा Unlimited Calling और अन्य कई बेनिफिट भी दे तो आपको Jio का वो रिचार्ज प्लान खरीदना चाहिए, जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं. इस रिचार्ज प्लान में आपको Mukesh Ambani की Jio की ओर से काफी कुछ दिया जा रहा है. आइये Jio के इस Recharge Plan के प्राइस से लेकर अन्य बेनेफिट्स पर नजर डालते हैं.
आइये जानते है कि Jio के इस रिचार्ज प्लान में आपको क्या मिलता है. Jio के इस प्लान को सबसे पहले किस प्राइस में खरीद सकते हैं? इस प्लान का जवाब दे देते हैं. इस प्लान का प्राइस 1049 रुपये है. आइये अब बेनिफिट आदि पर नजर डालते हैं.
Jio के इस प्लान में आपको तीन महीने की वैलिडिटी यानी 84 दिन के लिए यह प्लान मान्य रहने वाला है. इसके अलावा इस प्लान में आपको डेली 2GB डेटा का लाभ मिलता है, ऐसा करके आपको इस प्लान में 84 दिन के लिए 168GB डेटा का लाभ मिलता है. प्लान में अनलिमिटेड कालिंग के साथ साथ 100 SMS भी डेली मिलते हैं.
हालाँकि, प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स का लाभ आप 84 दिनों के लिए ले सकते हैं. लेकिन अगर आप डेली डेटा लिमिट को पूरा कर लेते हैं तो इन्टरनेट स्पीड घटकर मात्र 64Kbps ही रह जाने वाली है. इसका मतलब है कि आपको प्लान में जहां हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है, लेकिन एक समय तक ही यह आपको हाई स्पीड के तौर पर मिलने वाला है.
आइये अब प्लान के अन्य बेनिफिट आदि पर भी नजर डालते हैं आखिर इस प्लान में आपको क्या मिलता है.
आपको जानकारी दे देते है कि डेटा, कालिंग और SMS के अलावा इस प्लान में आपको Amazon Prime Lite का एक्सेस भी दिया जा रहा है, यह भी आपको 84 दिनों के लिए मिल रहा है. इसके अलावा प्लान के साथ कुछ अन्य OTT लाभ भी मिलते हैं, जैसे प्लान में आपको SonyLIV, ZEE5 और JioTV का एक्सेस मिलता है. इतने पर ही इस प्लान के OTT बेनिफिट ख़त्म नहीं होते हैं, प्लान में आपको JioHotstar का एक्सेस भी मिलता है, यह एक्सेस आपको 90 दिनों के लिए दिया जा रहा है.
इसके अलावा Jio Plan में ग्राहकों को 50GB AICloud Storage का एक्सेस भी दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, अगर आप जियो के 5G नेटवर्क चलने वाले इलाके में रहते हैं और आपके पास एक 5G को सपोर्ट करने वाला प्लान है तो आपको इस प्लान में Unlimited 5G डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है. इसका मतलब है कि अगर प्लान में मिलने वाला नार्मल डेटा ख़त्म भी हो जाता तो आपको डेटा की चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपको वैलिडिटी ख़त्म होने तक अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा मिलता रहने वाला है.