Free में मोबाइल पर देखना चाहते हैं IPL 2025 का Final Match, आज के आज कर लें ये वाला छोटू काम

Updated on 02-Jun-2025
HIGHLIGHTS

IPL 2025 का Final Match 3 जून को खेला जाने वाला है।

IPL 2025 की Live Streaming JioHotstar पर हो रही है।

अगर आप IPL 2025 के सभी मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो आपको इस छोटे से काम को आज के आज कर लेना चाहिए।

इस छोटे से काम के बाद आप IPL 2025 के Final Cricket Match को Free में अपने मोबाइल फोन पर देख पाने वाले हैं।

हम सभी जानते है कि IPL 2025 का Final Match 3 जून, 2025 को Royal Challengers Bangluru और Punjab Kings के बीच खेला जाने वाला है। आपको जानकारी के लिए यह भी बता देते है कि आईपीअल 2025 का यह फाइनल मैच अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में खेला जाने वाला है। इसका मतलब है कि इस मैच के बाद यह निर्णय आ जाने वाला है कि आखिर इस बात की IPL Trophy किसके हाथ लगने वाली है। IPL 2025 का फाइनल मैच JioHotstar पर Live Stream किया जाने वाला है। अगर आप इस मैच को देखना चाहते हैं तो आपको JioHotstar के Subscription की जरूरत होने वाली है। इसके साथ आप घर बैठे अपने Mobile Phone पर IPL के इस साल के आखिरी मैच को यानि निर्णायक मैच को फ्री में देख सकते हैं। हालांकि, अगर आप JioHotstar के Subscription पर खर्च न करके फ्री में ही मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको Jio के कुछ प्लांस को अभी खरीद लेना चाहिए जो Free में JioHotstar के Subscription के साथ आते हैं।

Jio का 100 रुपये के प्राइस में आने वाला Data Pack

जियो के पास एक डेटा बूस्टर प्लान है जो आपको 90 दिनों के लिए JioHotstar के Subcsription को फ्री में दे रहा है। हालांकि, इस डेटा पैक के साथ आपको 5GB डेटा भी दिया जा रहा है, अगर आपने इस प्लान को पहले से ही ले रखा है तो सबसे बढ़िया बात है हालांकि, अगर आप केवल और केवल आखिरी मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको जियो के इस प्लान को आज के आज ही खरीद लेना चाहिए। इसकी मदद से आप फ्री में IPl 2025 के आखिरी मैच का आनंद ले सकते हैं। इस प्लान में इन बेनेफिट के अलावा अन्य कोई बेनेफिट नहीं मिलता है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13s के इंडिया प्राइस से लेकर लॉन्च तारीख और डिजाइन-स्पेक्स की सम्पूर्ण जानकारी, लॉन्च से पहले ही जान लें

Jio का 349 रुपये वाला प्लान

Jio के पास 100 रुपये के डेटा पैक के साथ साथ एक 349 रुपये की कीमत में आने वाला प्लान भी है। इस प्लान में ग्राहकों को बेनेफिट की एक बड़ी रेंज मिल जाती है। जैसे इस प्लान में आपको 28 दिन के लिए 2GB डेली डेटा का लाभ दिया जा रहा है, इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको कुल 56GB डेटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को Unlimited Calling के साथ साथ 100 SMS भी डेली दिए जा रहे हैं। इस प्लान में JioHotstar के एक्सेस के अलावा JioTV और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है।

Jio का 859 रुपये की कीमत वाला प्लान

Jio के इस प्लान को अगर आप खरीदते हैं तो आपको 84 दिन की वैलिडीटी मिलने वाली है। इस प्लान में भी पिछले प्लान के जैसे ही आपको 2GB डेली डेटा का लाभ दिया जा रहा है। Jio Plan में कुल 168GB डेटा का लाभ मिलता है। प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 100 SMS भी डेली दिया जा रहे हैं। इस प्लान के साथ भी आपको 90 दिनों के लिए JioHotstar का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा प्लान में JioTV और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है।

Jio का 899 रुपये का रिचार्ज प्लान

Jio के 899 रुपये के प्लान में भी आपको 90 दिन की वैलिडीटी मिलती है, प्लान में कुल 200GB डेटा ऑफर किया जा रहा है, हालांकि डेली इस प्लान में 2GB डेली डेटा के साथ साथ 20GB अलग से लम्पसम डेटा मिलता है। सके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS भी डेली मिलते हैं। प्लान में JioHotstar का एक्सेस मिलता है।

Jio का 949 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

Jio का एक अन्य प्लान 949 रुपये के प्राइस में आता है, इस प्लान में आपको 2GB डेली डेटा का लाभ दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इसका मतलब है कि प्लान में आपको 168GB डेटा दिया जाता है। इसके साथ साथ प्लान में 100 SMS डेली के साथ साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी दिया जा रहा है। इस प्लान को कंपनी ने JioHotstar के साथ साथ JioTV और JioCloud के साथ लॉन्च किया है।

Jio का 999 रुपये की कीमत वाला प्लान

Jio के इस प्लान में आपको 98 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इस वैलिडीटी के लिए प्लान में 2GB डेली डेटा का लाभ दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि इस प्लान में कुल 196GB डेटा का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ 100 SMS भी डेली मिलते हैं। प्लान में आपको 90 दिनों के लिए JioHotstar का एक्सेस मिलता है।

यह भी पढ़ें: 30 दिनों तक धकाधक चलेगा फोन, नहीं पड़ेगी किसी दूसरे प्लान की जरूरत, कीमत देख चकरा जाएगा सिर

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :