IPL Auctions बस शुरू होने ही वाले हैं और हमेशा की तरह इस बार भी देशभर में IPL का क्रेज़ आसमान छू रहा है। नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar पर होने वाली है, ऐसे में अगर आपके पास Jio का SIM है और आप IPL 2025 Auctions 2025 को फ्री में देखना चाहते हैं, तो आपके लिए जियो ने कुछ खास प्लान आपके इस काम को कर देने वाले हैं। ये प्लान ना सिर्फ JioHotstar का फ्री ऐक्सेस देते हैं, बल्कि डेटा और AI सेवाओं के साथ आपके स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस को और भी शानदार बना देते हैं। यहाँ हमने ऐसे ही कुछ बेहतरीन Jio प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट तैयार की है जिनके माध्यम से आप IPL Auction 2025 को फ्री में लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।
अगर आपके नंबर पर पहले से कोई प्रीपेड प्लान चल रहा है और आप सिर्फ JioHotstar का ऐक्सेस चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा ऑप्शन भी मौजूद है, आप केवल और केवल 100 रुपये की कीमत में आने वाले Jio Pack का भी आनंद ले सकते हैं। इस पैक में आपको JioHotstar (TV/Mobile) का 30 दिनों का सब्सक्रिप्शन मिलता है, साथ ही अतिरिक्त 5GB हाई-स्पीड डेटा भी आपको इस पैक के साथ दिया जा रहा है। नए कनेक्शन पर आपको 2 महीने का JioHome ट्रायल भी मिल सकता है। यह पैक छोटा जरूर है लेकिन इसके माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से IPL Auction का आनंद ले सकते हैं।
अगर आप थोड़ा लंबी वैलिडीटी वाला प्लान खरीदना चाहते हैं तो आप Jio का 190 रुपये के प्राइस में आने वाला Recharge Pack खरीद सकते हैं। यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस पैक में 90 दिनों के लिए JioHotstar मोबाइल/TV सब्सक्रिप्शन मिलता है, साथ ही 15GB हाई-स्पीड 4G डेटा भी इस प्लान के साथ ग्राहकों को दिया जा रहा है। अगर आप नीलामी के बाद भी क्रिकेट का आनंद लेना चाहते हैं, तो यह पैक एक शानदार ऑप्शन बन सकता है।
सबसे पहले बात करते हैं Jio के 949 वाले प्रीपेड प्लान की। इस प्लान में आपको पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी, रोज़ाना 2GB हाई-स्पीड 4G डेटा, और 100 SMS डेली फ्री में मिलते हैं। सबसे खास बात, इस प्लान में 1 महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलता है, जिससे आप आराम से IPL Auctions 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे। इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड 5G डेटा, 18 महीने का Google Gemini Pro सब्सक्रिप्शन जो 35,100 रुपये की कीमत में आता है, 2 महीने का JioHome ट्रायल, और 50GB JioAICloud स्टोरेज भी फ्री मिलता है। इतनी सारी सुविधाओं के साथ यह प्लान एक बेहतरीन प्रीमियम ऑप्शन है।
इन तीनों में से कोई भी पैक लेकर आप IPL 2025 Auctions को पूरी तरह फ्री में JioHotstar पर लाइव देख सकते हैं। बस अपना प्लान एक्टिव करा लें और तैयार हो जाएं नीलामी के हर रोमांचक मोड़ का आनंद लेने के लिए।