Get BSNL SIM Card Online
BSNL ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद देश में अपने 5G नेटवर्क को लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने इसे Q5G या Quantum 5G नाम दिया है। BSNL के ग्राहकों को लिए यह एक बड़ी खबर है, ऐसे में अगर आप अपने सिम को अपग्रेड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बीएसएनएल की ओर से मदद मिल रही है। अगर आप अभी भी 2G या 3G का इस्तेमाल करते हैं तो आप केवल आधिकारिक BSNL CSC या किसी आधिकारिक रीटैलर के पास जाकर अपने सिम को बिना किसी भी परेशानी के अपग्रेड कर सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर इसके लिए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया क्या है।
सबसे पहले आपको अपने नजदीक के किसी आधिकारिक CSC या किसी आधिकारिक रीटैलर स्टोर पर जाना है।
यहाँ आप अपने साथ आधार कार्ड और अन्य डॉक्युमेंट्स आदि को रख सकते हैं। जिनकी यहाँ जरूरत हो सकती है।
अब जब आपके पास सभी दस्तावेज हैं और आप स्टोर पर आ चुके हैं तो आपको यहाँ अपनी सिम अपग्रेड करने के लिए कहना है।
अब जो जो आपको कस्टमर सर्विस रिप्रेसेंटेटिव की ओर से कहा जा रहा है, आपको वह सब करना है।
इसके अलावा आपको यहीं पर अपनी KYC भी पूरी करनी है। इसके पूरा होने के बाद आपको BSNL 4G/5G सिम कार्ड मिल जाने वाला है।
अपने इस कदम के साथ BSNL कहीं न कहीं Jio और Airtel को कड़ी टक्कर देने वाली है। हालांकि, अब देखना होगा कि आखिर BSNL की 5G सेवा के साथ आपको क्या स्पीड मिलने वाली है। जाहीर तौर पर जब यह सेवा देशभर में शुरू हो जाएगी, उसके बाद ही यह सामने आने वाला है कि आखिर यह Jio और Airtel को टक्कर देता है या नहीं।
असल में, BSNL का ये Quantum 5G खासतौर पर टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए बनाया गया है, जहाँ फाइबर ऑप्टिक की पहुंच अभी भी सपने जैसी है। अब चाहे छोटे शहर हों, दुकानें हों या दफ़्तर, सबको मिलेगा मेड इन इंडिया 5G इंटरनेट, और वो भी बिना किसी विदेशी टेंशन के। BSNL के इस कदम से जाहिर है कि निजी टेलीकॉम कंपनियों के पैरों तले जमीन खिसक जा रही होगी।
यह पूरी सेवा Fixed Wireless Access (FWA) तकनीक पर आधारित है, यानी छत पर डिवाइस लगाओ और बिना किसी तार के इंटरनेट का मज़ा उठाओ।
अगर आप सोच रहे है कि इस सेवा के साथ आपको कॉलिंग आदि भी मिलने वाली है तो आप गलत सोच रहे हैं, असल में, यह सेवा सिर्फ़ इंटरनेट के लिए है, इसमें कॉलिंग आदि शामिल नहीं है। लेकिन कंपनी के अनुसार इस सेवा में इंटरनेट की स्पीड बेहद ज्यादा फास्ट मिलने वाली है।
BSNL जैसे ही मैदान में आया है, उसी समय से Airtel और Jio की नींद उड़ सी गई है। असल में, अब एक सरकारी कंपनी भी सस्ते में, ज़बरदस्त स्पीड दे रही है। इसके अलावा कंपनी इसके लिए अपनी देसी टेक्नोलॉजी का ही इस्तेमाल कर रही है।
यह भी पढ़ें: मौज! एक साथ गिरी तीन-तीन Samsung फोन्स की कीमत, तीसरे वाले का दाम तो हो गया आधा, सब में है 200MP कैमरा