cheapest-jio-airtel-vi plans with OTT
अगर आप एक ऐसे यूजर हैं जो ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं, या किसी भी एक अवसर पर आपको बहुत ज्यादा डेटा की जरूरत होती है। अगर हाँ, तो आपको आज हम Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea के कुछ सबसे सस्ते डेटा प्रदान करने वाले रिचार्ज वाउचर आदि के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिन भी रिचार्ज प्लांस के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, उनमें आपको केवल 1 दिन की वैलिडीटी मिलती है। हालांकि, इन प्लांस को इस्तेमाल करने के लिए आपको यह याद रखना होगा कि आपके पास एक बेहतरीन Active Plan होना जरूरी है, अगर ऐसा नहीं है तो आप इन रिचार्ज प्लांस को इस्तेमाल नहीं कर पाने वाले हैं। आइए जानते है कि ये प्लांस किस कीमत और किन बेनेफिट के साथ आते हैं।
Airtel के पास 1 दिन की वैलिडीटी के साथ आने वाला एक बेहतरीन डेटा वाउचर है जो केवल और केवल 22 रुपये के प्राइस में आता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट आदि देखें जाएँ तो जानकारी मिलती है कि इसमें 1GB डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है। हालांकि, प्लान आपको अन्य कोई भी बेनेफिट इसके अलावा नहीं डेटा है। अब मानकर चलिए कि अचानक आपका डेटा खत्म हो जाता है और आपको बेहद ही सस्ते में कुछ समय के लिए ही सही लेकिन डेटा की जरूरत है तो आप इस वाउचर को खरीद सकते हैं। हालांकि, याद रखें कि यह प्लान 1 दिन की वैलिडीटी के लिए ही मिलता है।
Reliance Jio की ओर से आपको 1 दिन की वैलिडीटी के लिए एक बेहतरीन डेटा वाउचर मिलता है। इसकी कीमत केवल और केवल 19 रुपये है। आप देख सकते है कि एयरटेल के मुकाबले यह प्लान कुछ सस्ता है। इस प्लान में भी कंपनी की ओर से 1GB डेटा दिया जा रहा है। इसे भी आप खरीद सकते हैं, अगर आप जियो के ग्राहक हैं।
ऐसा ही एक प्लान Vodafone Idea के पास भी है। इस प्लान में भी आपको 1 दिन की वैलिडीटी मिलती है। हालांकि, यह प्लान Airtel और Jio के मुकाबले कुछ रुपये महंगा है। Vi के इस प्लान को आप 23 रुपये में खरीद सकते हैं। प्लान में 1 दिन की वैलिडीटी के लिए 1GB डेटा का लाभ भी मिलता है। अन्य कोई बेनेफिट आपको नहीं दिया जा रहा है।
इसका मतलब है कि Jio, Airtel और Vi की ओर से आपको ये जो प्लान दिए जा रहे हैं, इन्हें आप अड़ी भीड़ में इस्तेमाल कर सकते हैं। इन प्लांस में 1 दिन की वैलिडीटी मिलती है, ऐसे में आपको ध्यान रखना है कि अगर आप इन प्लांस को रात 10 बजे खरीदते हैं तो यह केवल 2 घंटे के लिए ही आपको डेटा का लाभ देने वाले हैं। हालांकि, अगर आप इस प्लान को दिन में खरीदते हैं तो आपको डेटा को खत्म करने के लिए कुछ समय मिल जाने वाला है।