बीएसएनएल ने अभी हाल ही में प्रीपेड यूजर्स के लिए वर्क फ्रॉम होम एसटीवी 251 रुपये वाले प्लान को लॉन्च किया है. आपको बता देते है कि इस प्लान में आपको Rs 251 की कीमत में कंपनी की ओर से 70GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। लेकिन, इस प्लान की वैलिडिटी मात्र 28 दिनों की ही है।
वर्क फ्रॉम होम एसटीवी 151 रुपये वाले प्लान की अगर चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 40GB डेटा मिल रहा है। अगर आप सिर्फ 10GB अतिरिक्त डेटा चाहते हैं, तो आप वर्क फ्रॉम होम STV से बीएसएनएल के 56 रुपये वाले प्लान को खरीद सकते हैं। यह रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी दस दिनों की है।
जियो के ‘Work From Home’ रीचार्ज में उपभोक्ताओं को 51 दिन तक हर रोज़ 2GB डाटा मिलेगा। उदाहरण के लिए अगर आपके स्टैंडर्ड पैक में प्रतिदिन 1.5GB डाटा मिलता है तो आप वर्क फ्रोम होम पैक के बाद अतिरिक्त 2GB डाटा पा सकते हैं और प्रतिदिन 3.5GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं। 3.5GB पूरा डाटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps हो जाएगी।
हाल ही में कंपनी ने, अपने 4G डाटा रीचार्ज प्लांस में बदलाव किए हैं। जियो ने अपने Rs 11, Rs 21, Rs 51 और Rs 101 के प्रीपेड प्लांस में बदलाव किए हैं और अब इन प्लांस में दो गुना डाटा मिल रहा है।
Rs 11 के बूस्टर पैक में 800MB डाटा, जियो से अन्य नंबर पर कॉल के लिए 75 मिनट मिलते हैं। इसके अलावा, Rs 21 के प्रीपेड पैक में 2GB डाटा, जियो अन्य नेटवर्क पर 200 मिनट मिलते हैं। ये प्लांस टॉप-अप प्लांस हैं इसलिए इनकी वैधता मौजूदा प्लांस के आधार पर रहती है।
Rs 51 डाटा बूस्टर पैक में कुल 3GB डाटा मिलता था। अब इस प्लान में कुल 6GB डाटा और जियो से अन्य नंबर के लिए 500 मिनट मिलते हैं।
Rs 101 के बूस्टर पैक इन बूस्टर पैक्स में सबसे बड़ा प्लान है और पहले इस प्लान में 6GB डाटा मिलता था जबकि अब यह प्लान 12GB डाटा ऑफर करता है। प्लान में जियो से अन्य नंबरों के लिए 1000 मिनट दिए जाते हैं। इस प्लान की अवधि भी आपके मौजूदा प्लान की अवधि पर निर्भर करेगी।
बीएसएनएल और Jio के अधिक मोबाइल रीचार्ज प्लांस के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।