इस ऑफर पैक की कीमत Rs. 498 है और इसके तहत 14 दिनों के लिए अनलिमिटेड 3G डाटा मिलता है.
अगर आप BSNL के नेटवर्क पर हैं, या BSNL के नेटवर्क पर आने के बारे में सोच रहे हैं तो, यह खबर आपको अच्छी लगेगी. दरअसल BSNL गणतंत्र दिवस पर अपने 'truly unlimited' ऑफर को एक-बार फिर पेश कर सकते हैं. इस ऑफर पैक की कीमत Rs. 498 है और इसके तहत 14 दिनों के लिए अनलिमिटेड 3G डाटा मिलता है.
इसके तहत एक Rs. 1099 की कीमत का ऑफर भी उपलब्ध है. इसके तहत BSNL-टू-BSNL फ्री कॉल्स भी मिल रही है. हालाँकि कंपनी का मानना है कि, Rs. 498 की कीमत वाले प्लान यूजर्स को ज्यादा पसंद आएगा.
वैसे अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि, BSNL ने इस ऑफर को दिसम्बर 2016 में पेश किया था, हालाँकि कुछ दिनों बाद ही इस प्लान को BSNL ने बन्द भी कर दिया था. लेकिन अब कंपनी एक बार फिर इस ऑफर को बाज़ार में पेश करने के बारे में सोच रही है. वैसे बता दें कि, BSNL के इन दोनों प्लान्स के तहत ही पूर्ण रूप से असीमित डाटा और कॉल्स मिल रही है.