BSNL rs 347 prepaid plan offers unlimited benefits for 50 days
सरकारी स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अब एक पायलट पहल के तहत वॉयस ओवर वाई-फाई (VoWi-Fi) सेवा शुरू करने जा रही है. इसके साथ ही कंपनी जल्द ही महिलाओं और छात्रों के लिए खास प्लान भी पेश करने की तैयारी में है. प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर पहले से ही यह सुविधा दे रहे हैं, और BSNL के इसे लॉन्च करने के बाद ग्राहकों को बेहतर विकल्प और ज्यादा सुविधा मिलने की उम्मीद है. आइए BSNL की इस पहल और नए प्लान्स को विस्तार से समझें.
ET Telecom की एक रिपोर्ट के अनुसार, BSNL के प्रेसिडेंट ए. रॉबर्ट जेरार्ड रवि ने बताया कि VoWi-Fi की टेस्टिंग दो ज़ोन में चल रही है. कंपनी के अनुसार, इनडोर और कमजोर सिग्नल वाले क्षेत्रों में इसकी परफॉर्मेंस काफी संतोषजनक पाई गेई है. अंतिम मंजूरी मिलते ही यह सेवा कंज्यूमर्स के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी. जिन ग्राहकों के पास BSNL का 4G सिम है, वे सिग्नल न होने की स्थिति में भी वाई-फाई के माध्यम से कॉल कर पाएंगे. हालांकि, इसका लाभ केवल BSNL यूज़र्स को ही मिलेगा.
इसके अलावा कंपनी महिलाओं और बच्चों के लिए जल्द ही एक नया प्लान लॉन्च करने की योजना भी बना रही है. हाल ही में BSNL ने कई ऑफर पेश किए हैं, जिनमें 1 रुपये वाला “फ्रीडम प्लान” भी शामिल है, जो नए यूज़र्स को BSNL के 4G नेटवर्क का अनुभव करने का मौका देता है.
VoWi-Fi एक ऐसी तकनीक है जो IMS (IP Multimedia Subsystem) कोर पर आधारित होती है और वाई-फाई नेटवर्क के जरिए पैकेट वॉयस सर्विस उपलब्ध कराती है. इसका मतलब यह है कि अगर किसी क्षेत्र में मोबाइल सिग्नल कमज़ोर हों, तब भी यूज़र वाई-फाई से कनेक्ट होकर कॉल कर सकता है. यह तकनीक यूज़र्स को इंटरनेट के माध्यम से कॉल करने का विकल्प देती है, जिससे वे ऐसी जगहों पर भी बात कर सकते हैं जहां मोबाइल कवरेज ठीक नहीं होता.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra का प्राइस धम्म करके गिरा जमीन पर, अब इतना सा बचा है प्राइस
पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत कुछ BSNL ज़ोन में की गई है जहां वाई-फाई कॉलिंग को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स पर इसकी कंपैटिबिलिटी का टेस्ट किया गया है. BSNL की यह पहल Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea जैसी कंपनियों को प्रतिस्पर्धा देने का प्रयास है, जो पहले से ही VoWi-Fi सेवा प्रदान कर रही हैं. इस नई सुविधा के साथ घर के अंदर या कम नेटवर्क वाले क्षेत्रों में रहने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है. कंपनी को उम्मीद है कि इससे BSNL की कवरेज और ग्राहक अनुभव दोनों में सुधार होगा.
BSNL अब छात्रों, महिलाओं और किसानों पर फोकस करते हुए नए प्रमोशनल ऑफर्स शुरू करने की दिशा में काम कर रही है. इनमें विशेष रिचार्ज ऑफर और डिस्काउंट शामिल होंगे, जो कंपनी के यूज़र बेस को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. महिलाओं और छात्रों के लिए बनाए जा रहे नए प्लान में ज्यादा टॉकटाइम और लंबी वैलिडिटी देने की तैयारी चल रही है.
यह भी पढ़ें: 2016 में आई खौफनाक साइकोलॉजिकल थ्रिलर, ‘दृश्यम’ से भी गहरा है सस्पेंस, IMDb रेटिंग भी तगड़ी