BSNL एक ऐसा प्लान लेकर आने वाला है जिसके तहत सिर्फ Rs. 149 देकर उसके ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और नेशनल वोइस कॉल्स कर पाएंगे.
रिलायंस जिओ की 4G सेवा लॉन्च होने के बाद से ही कई दूसरी टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपनी कमर कश ली है, वो भी जिओ की सस्ते सेवा के सामने हार मानने को तैयार नहीं हैं. इसके के चलते सभी कंपनियों अपने ग्राहकों को अपने साथ बनाये रखने के लिए बाज़ार में नए और सस्ते प्लान पेश कर रही हैं. अब इस क़वायद के तहत BSNL भी एक नए प्लान बहुत ही जल्द पेश करने की तैयारी में दिख रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बहुत जल्द BSNL एक ऐसा प्लान लेकर आने वाला है जिसके तहत सिर्फ Rs. 149 देकर उसके ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और नेशनल वोइस कॉल्स कर पाएंगे. उम्मीद के अनुसार, कंपनी अपने इस ऑफर को 1 जनवरी को पेश कर सकती है. इतना ही नहीं इसके साथ इसी पैसे में कंपनी 300MB डाटा भी फ्री देगी. वैसे यह 3G डाटा होगा न की 4G.
BSNL के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने ET को कहा, “हम एक ऐसे प्लान पर काम कर रहे हैं जिसके तहत सिर्फ Rs. 149 में यूजर्स महीने भर के लिए अनलिमिटेड वोइस कॉल्स कर पाएंगे.”
वैसे आपको बता दें कि, अभी हाल ही में रिलायंस जिओ ने अपनी फ्री सेवाओं को बढ़ा कर मार्च 2017 तक कर दिया है. अब कंपनी वेलकम ऑफर की जगह हैप्पी न्यू इयर ऑफर दे रही है.