Tata Communications ने यह जानकारी दी है कि उसने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस को सफलतापूर्वक लागू कर दिया है. इस कदम के साथ अब BSNL देशभर के अपने मोबाइल ग्राहकों को eSIM सेवाएं उपलब्ध करा सकेगा. कंपनी के अनुसार, Tata Communications MOVE प्लेटफॉर्म पर आधारित यह नई सुविधा पारंपरिक SIM कार्ड के बजाय डिजिटल SIM प्रोविजनिंग को सरल बनाएगी और यूज़र्स को ज्यादा सुविधा, लचीलापन और सुरक्षा का अनुभव देगी.
BSNL की eSIM सर्विस को टाटा कम्युनिकेशंस कोलैबोरेशन सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड (TCCSPL) सपोर्ट कर रही है, जो टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड के पूरे स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. यह प्लेटफॉर्म GSMA-मान्यता प्राप्त eSIM सब्सक्रिप्शन मैनेजमेंट सिस्टम है. इसके जरिए ग्राहक QR कोड स्कैन करके अपने डिवाइस पर eSIM को आसानी से एक्टिवेट कर पाएंगे. इस सुविधा के लॉन्च के बाद BSNL यूजर्स बिना फिजिकल SIM कार्ड के 2G, 3G और 4G नेटवर्क सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे.
टाटा कम्युनिकेशंस का कहना है कि यह eSIM सर्विस खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए उपयोगी होगी जिनके पास डुअल SIM सपोर्ट वाले स्मार्टफोन हैं. ऐसे ग्राहक फिजिकल SIM के साथ-साथ eSIM का भी इस्तेमाल कर पाएंगे और विदेश यात्रा के दौरान किसी लोकल नेटवर्क ऑपरेटर से सुरक्षित तरीके से जुड़ सकेंगे.
इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 27 सितंबर को BSNL के 4G नेटवर्क की भी शुरुआत की. इसके लिए कंपनी ने 97,000 से ज्यादा टेलीकॉम टावर लगाए हैं. इस लॉन्च के साथ भारत उन चुनिंदा देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिन्होंने अपनी स्वदेशी टेलीकॉम तकनीक विकसित की है.
देश के 26,000 से अधिक दूर दराज गांवों तक इन नए टावरों के माध्यम से कनेक्टिविटी पहुंचाई जाएगी. खास बात यह है कि ये टावर्स सौर ऊर्जा पर आधारित हैं. हालांकि, रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी निजी कंपनियों ने पहले ही अपने 5G नेटवर्क को लगभग पूरे भारत में उपलब्ध करा दिया है, जिससे BSNL को प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा है. BSNL की आने वाली 5G सेवा को Q-5G नाम दिया गया है, जिसमें Q का मतलब Quantum है. इसके साथ ही, BSNL ने नकली लिंक वाले SMS मैसेजेस से ग्राहकों को सुरक्षित रखने के लिए एंटी-स्मिशिंग और एंटी-स्पैम सुरक्षा फीचर्स भी पेश किए हैं.
यह भी पढ़ें: लपक लो! 200MP कैमरा वाला Samsung फोन हुआ बेहद सस्ता, फेस्टिव सेल में सीधे 55000 रुपए घट गई कीमत