टैरिफ हाइक फिर से टेलीकॉम इंडस्ट्री में देखने को मिल रहा है. अब BSNL ने अपने दो पॉपुलर और कम कीमत वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लानों की वैलिडिटी में बड़ा बदलाव कर दिया है. कंपनी का 107 रुपये वाला प्लान पहले काफी समय से बजट ऑप्शन माना जाता था, लेकिन अब इसकी वैलिडिटी लगातार घटाई जा रही है.
पहले यह प्लान 35 दिन देता था, फिर इसे घटाकर 28 दिन किया गया और अब BSNL ने इसकी वैधता सिर्फ 22 दिन कर दी है. इसके साथ ही कंपनी ने 197 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी कम कर दी है, जिससे साफ लगता है कि BSNL अपने बजट पैक में बड़े बदलाव कर रही है.
कंपनी की क्विक रीचार्ज वेबसाइट के मुताबिक 107 रुपये वाले पैक की नई वैलिडिटी अब 22 दिन रह गई है. शुरुआत में यह पैक 35 दिन तक चलता था. यानी BSNL ने कुल मिलाकर इस सस्ते प्लान से 13 दिन की वैलिडिटी कम कर दी है. हालांकि, पैक के बाकी फायदों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा (3GB के बाद स्पीड 40 kbps), 200 मिनट फ्री वॉयस कॉलिंग (लोकल, STD, रोमिंग, MTNL नेटवर्क) मिलता है. हालांकि, फ्री मिनट खत्म होने के बाद लोकल कॉल: 1/मिनट जबकि STD कॉल: 2/मिनट और वीडियो कॉल: 1.3/मिनट के हिसाब से देने होंगे.
SMS चार्ज की बात करें तो लोकल: 80 पैसे, नेशनल: 1.20 रुपया और इंटरनेशनल: 6 रुपये के दर से चार्ज किया जाता है. डेटा चार्ज (क्वोटा खत्म होने पर) 25 पैसे प्रति MB का चार्ज यूजर्स से लिया जाता है. यूजर्स का कहना है कि वैलिडिटी कम होने के बाद यह प्लान अब पहले जितना फायदेमंद नहीं रहा.
BSNL ने एक और प्लान की वैलिडिटी को कम किया है. कंपनी ने 197 रुपये वाले रीचार्ज प्लान की वैलिडिटी भी घटा दी है. पहले यही प्लान 70 दिन देता था. कुछ महीने पहले इसे घटाकर 54 दिन किया गया, और अब कंपनी ने इसे फिर कम करते हुए 42 दिन कर दिया है. 197 रुपये वाले प्लान के साथ 300 मिनट वॉयस कॉलिंग, 4GB हाई स्पीड डेटा, कुल 100 SMS दिए जाते हैं.
टेलिकॉम इंडस्ट्री के विशेषज्ञों का कहना है कि BSNL की कोशिश है कि उसका रेवेन्यू बढ़े और ग्राहक लंबे वैधता वाले पैक खरीदें. इसके अलावा, BSNL 4G और 5G अपग्रेड की तैयारी में है, जिसके लिए कंपनी को अतिरिक्त फंड की जरूरत होगी.
यह भी पढ़ें: iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा