BSNL rs 99 recharge plan with unlimited calling
सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL ने एक बार फिर से अपने ग्राहकों को एक बेस्ट ऑफर देकर उन्हें चौंका दिया है। असल में कंपनी ने अपने नए प्लान से मानो हलचल मचा दी है, जिससे महंगे रिचार्ज करने से परेशान हो चुके ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। BSNL ने मात्र 99 रुपये में एक किफायती प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग दी जा रही है। आइए जानते है कि इस प्लान में अन्य क्या मिलता है और इस प्लान में कॉलिंग कितने समय के लिए मिल रही है।
बीएसएनएल ने अपने इस प्लान को लॉन्च करके कहीं न कहीं निजी टेलिकॉम कंपनियों की मुसीबत या ऐसा भी कह सकते हैं कि टेंशन बढ़ा दी है। इस प्लान के आने से प्रतिस्पर्धा भी तेज हो गई है। TRAI के निर्देशों के बाद, सभी टेलीकॉम कंपनियों की ओर से सस्ते किफायती वॉयस-ओनली प्लान पेश किए हैं, हालांकि, अगर बीएसएनएल की मानें तो ये अपने सस्ते प्लांस के दम पर कहीं आगे निकल चुकी है। जहां अन्य टेलीकॉम कंपनियां अभी भी वॉयस सेवाओं के लिए भारी शुल्क ले रही हैं, वहीं BSNL का 99 रुपये वाला प्लान बेहद किफायती साबित हो रहा है।
इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 17 दिनों की वैलिडीटी दे रहा है। हालांकि, इस प्लान में डेटा या SMS की सुविधा नहीं है। अगर आपको इंटरनेट या मैसेजिंग की जरूरत नहीं है, तो यह प्लान आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो BSNL को सेकेंडरी सिम के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं या अपने नंबर को कम खर्च में चालू रखना चाहते हैं।
BSNL के रिचार्ज प्लांस के लिए क्लिक करें!
TRAI की हालिया गाइडलाइंस के अनुसार, टेलीकॉम कंपनियों को बिना डेटा वाले किफायती प्लान लॉन्च करने के लिए कहा गया था। इस श्रेणी में कंपनी ने अपने दो रिचार्ज प्लांस यानि BSNL का 99 रुपये वाला रिचार्ज और और बीएसएनएल का 439 रुपये वाला रिचार्ज प्लान शामिल है, यह दोनों प्लांस आपको अनलिमिटेड कॉलिंग प्रदान करते हैं।
हालांकि, बीएसएनएल के 439 रुपये के प्लान में ग्राहकों SMS के साथ साथ 90 दिन की वैलिडीटी भी मिलती है। इस प्लान में मिलने वाली अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग के साथ आपको मिलती है। यह बजट यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर साबित हो सकता है।
गौरतलब हो कि, बीएसएनएल की ओर से एक नई सेवा को भी देशभर में पेश कर दिया गया है। इस सेवा को कंपनी ने BiTV सेवा के तौर पर लॉन्च किया है। इस सेवा के तहत ग्राहकों को बीएसएनएल की ओर से 500 से भी ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और OTT का एक्सेस मिलता है। यह सेवा भी ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑफरिंग कही जा सकती है।
यह भी पढ़ें: कौड़ियों के भाव मिल रहा Apple का ये वाला स्मार्टफोन? एकदम धड़ाम से गिर गई कीमत, देखें नया प्राइस