भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के बीच लगातार चलते घमासान की बदौलत यूजर्स को अच्छा मुनाफा हो जाता है। इन कारणों से हमें बढ़िया डाटा, कॉलिंग बेनिफ़िट के साथ ही कई अडिशनल बेनेफिट्स मिलते हैं। आज हम बात कर रहे हैं BSNL के Rs 398 के प्रीपेड प्लान की जो अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डाटा ऑफर करता है। प्लान में कोई FUP चार्जेस नहीं रखे गए हैं। यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड डाटा और वॉयस कॉल की सुविधा मिल रही है।
KeralaTelecom की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Rs 398 वाले प्रीपेड वाउचर में ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा और वॉयस कॉलिंग मिनट्स मिल रहे हैं। इस पैक की वैधता 30 दिनों की है और इस प्लान में की FUP लिमिट नहीं रखी गई है। यूजर्स अनलिमिटेड डाउनलोड्स और अपलोडिंग का लाभ उठा सकते हैं। वॉयस कॉलिंग के अलावा प्लान में हर रोज़ 100 SMS भी मिलेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, Rs 398 के BSNL के इस प्लान को 10 जनवरी 2021 से उपलब्ध कराया जा चुका है। प्लान को बीएसएनएल के सभी सर्कल में उपलब्ध कराया गया है।
हाल ही में, भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL की ओर से उसके दो नए प्रमोशनल प्लान्स की वैलिडिटी को बढ़ा दिया गया है। आपको बता देते है कि बीएसएनएल की ओर से Rs 1499 और Rs 187 की कीमत में आने वाले रिचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया गया है। हालाँकि बीएसएनएल की ओर से इस बड़े कदम को उठा तो लिया गया है लेकिन इस कदम से एयरटेल, जियो और वोडाफोन आईडिया के नाक में दम हो गया है।
प्रमोशनल कैम्पेन के एक हिस्से के रूप में, इन दो बीएसएनएल प्लान्स को कंपनी की ओर से एक कंसेशन प्राइस यानी Rs 1199 और मात्र Rs 139 की कीमत में ऑफर किया जा रहा है। जहां इन प्लान सके साथ आपको बीएसएनएल ने वैलिडिटी बढ़ाकर दी है, वहीँ इनकी कीमत में भी कंपनी की ओर से कुछ कटौती देखी गई है। और यह लाभ अब आपको बीएसएनएल की नई घोषणा के अनुसार 31 मार्च 2021 तक मिलने वाला है।