SIM एक्टिव रखना हुआ महंगा! इस कंपनी ने घटा दी सस्ते प्लान की वैलिडिटी, जानें नए बेनिफिट्स

Updated on 22-Jul-2025

BSNL ने अपने यूजर्स को झटका दिया है. कंपनी ने अपने एक प्लान की वैलिडिटी को कम कर दिया है. यह सस्ता प्लान यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय था. अब लेकिन, वैधता कम होने से इस प्लान कीमत ज्यादा हो गई है. BSNL का यह प्लान 200 रुपये से कम में आता है. आइए, आपको इस प्लान की सारी डिटेल्स बताते हैं.

BSNL ने अपने ₹197 वाले प्रीपेड प्लान की वैधता और फायदे दोनों में बड़ा बदलाव किया है. यह प्लान उन यूजर्स के बीच लोकप्रिय है जो सिर्फ SIM एक्टिव रखना चाहते हैं. अब इस प्लान में कम समय के लिए सीमित लेकिन नए तरीके से फायदे मिलेंगे. इस प्लान के साथ डेटा और बाकी सुविधाएं भी मिलती हैं.

BSNL ₹197 प्लान: पुराने और नए बेनेफिट्स में फर्क

पुराने फायदे (Old Benefits):

₹197 वाले पुराने प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS मिलते थे. यह फायदे सिर्फ 15 दिनों के लिए थे, लेकिन SIM की वैधता कुल 70 दिन तक बनी रहती थी. यानी कम खर्च में लंबे समय तक नंबर एक्टिव रहता था.

नए फायदे (New Benefits):

अब ₹197 के प्लान में कुल 4GB डेटा, 300 मिनट की वॉयस कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं. खास बात ये है कि ये सभी फायदे अब पूरे 54 दिनों तक वैध रहेंगे. यानी प्लान का उपयोग अब पहले से अधिक टाइम तक किया जा सकता है, लेकिन रोजाना लिमिट की बजाय कुल बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं.

BSNL ने यह बदलाव अपने ARPU (Average Revenue Per User) बढ़ाने के उद्देश्य से किया है. कंपनी कम खर्च वाले यूजर्स को भी आकर्षित करना चाहती है, जो केवल नंबर चालू रखने के लिए रिचार्ज करते हैं. नया प्लान एक अलग रणनीति दिखाता है. यह उन यूजर्स के लिए अच्छा हो सकता है जो कम डेटा और सीमित कॉलिंग में भी संतुष्ट हैं, लेकिन उन्हें अपने SIM को एक्टिव रखना है.

BSNL 4G को लेकर क्या है अपडेट?

BSNL फिलहाल देशभर में 4G नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. जून 2025 तक कंपनी 92,000 से ज्यादा 4G साइट्स इंस्टॉल कर चुकी थी. BSNL का लक्ष्य जुलाई के अंत तक शेष 8,000 साइट्स को भी सक्रिय करना है. इसका मतलब ये हुआ कि आने वाले दिनों में BSNL के नेटवर्क और प्लान्स दोनों में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

अगर आप एक ऐसे यूज़र हैं जिसे हाई-स्पीड डेटा या अनलिमिटेड कॉलिंग की जरूरत नहीं है और सिर्फ SIM एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं तो ₹197 का यह नया प्लान अब भी एक सस्ता और बेहतर विकल्प है. हालांकि ज्यादा डेटा इस्तेमाल वाले यूजर्स को यह बदलाव थोड़ा निराश कर सकता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर डिलीट किए मैसेज को पढ़ने का तरीका जान लें, साल 2025 में एंड्रॉयड फोन पर करेगा काम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :