अब 40 दिन की अवधि मिलती है Rs 247 के बीएसएनएल के प्लान में
पहले BSNL के प्लान में मिलती थी 30 दिन की वैधता
Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) ने अपने Rs 247 के प्लान में बदलाव कर दिए हैं। यह प्लान अब 30 दिन के बजाए 40 दिन की वैधता ऑफर करेगा।
प्लान लोकल और नेशनल कॉल के लिए 250 मिनट ऑफर करता है। प्लान में हर रोज़ 3GB डाटा मिलता है और डाटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड कम होकर 80kbps हो जाएगी। प्लान में 100 मैसेज मिलते हैं जिसकी अवधि भी 30 दिन थी लेकिन बीएसएनएल के प्रमोशनल ऑफर के तहत इसकी वैधता 10 दिन और बढ़ा दी गई है। इस तरहा प्लान की वैधता 40 दिन हो गई है हालांकि इसके लिए आपको 30 नवम्बर 2020 से पहले प्लान के लिए सबस्क्राइब करना होगा।
अगर हम इस प्लान की तुलना जियो के 3GB डाटा प्लान से करें तो यह हर रोज़ 3GB डाटा, जियो से नॉन-जियो के लिए 1000 मिनट और जियो से जियो के लिए अनलिमिटेड कॉल का लाभ मिलेगा। प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन और हर रोज़ 100 SMS मिलेंगे और इसकी कीमत Rs 349 है।
BSNL ने हाल ही में STV395 को रिवाइज़ किया था। बीएसएनएल के STV 395 में फ्री 3000 ऑन-नेट मिनट और 1800 ऑफ-नेट मिनट मिलते हैं। पहले STV 395 में अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलती थी, हालांकि, कंपनी यह लिमिट भी प्रतिदिन 250 मिनट रखती थी। फ्री मिनट खत्म होने के बाद 20 पैसा प्रति मिनट की दर से पैसा देना होगा।
BSNL अपने STV 395 में प्रतिदिन 2GB डाटा दे रहा है और इसकी वैधता 71 दिन है। STV 395 मुंबई और दिल्ली में छोड़कर सभी टेलीकॉम सर्कल में सक्रिय है।