बीएसएनएल के Rs 1999 प्रीपेड प्लान में मिलती है 365 दिन की वैधता
सरकार द्वारा अधिकृत टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने Rs 1999 के प्रीपेड प्लान को रिवाइज़ किया है जिससे बढ़िया स्ट्रीमिंग बेनिफ़िट ऑफर कर सके। प्लान के मूल लाभ बदले नहीं हैं। यह एक एनुयल प्लान है।
BSNL का नया Rs 1999 का प्रीपेड प्लान
यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल ऑफर करता है और साथ ही प्लान में हर रोज़ 3GB डाटा मिलता है। 3GB डाटा लिमिट पूरी होने के बाद इसकी स्पीड कम होकर 80 Kbps हो जाती है। प्लान में 365 दिन के लिए 1095GB डाटा और 100SMS मिलते हैं।
स्ट्रीमिंग बेनेफिट्स की बात करें तो प्रीपेड प्लान अब 60 दिन के लिए Lokdhun और 365 दिन के लिए Eros Now का सब्स्क्रिप्शन ऑफर करता है। पहले BSNL के प्लान में 60 दिन के लिए Eros Now का सब्स्क्रिप्शन और 365 दिन के लिए Lokdhun का सब्स्क्रिप्शन मिलता था।
BSNL Rs 1499 वाला प्लान
दिसंबर की शुरुआत में BSNL ने Rs 1499 का प्रीपेड प्लान पेश किया था और इसकी अवधि 365 दिन है। जैसा कि ऊपर बताया गया है Rs 1,499 के प्रीपेड प्लान में 395 दिन की वैधता मिलती थी लेकिन अब इसे 365 दिन ही कर दिया गया है। अब भी यह एक अच्छा प्लान है लेकिन बीएसएनएल हमेशा ही अन्य कंपनियों की तुलना में बेहतर prepaid plans ऑफर करता है हालांकि इस एनुयल प्लान के साथ ऐसा नहीं है।
प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलती है जिसमें हर रोज़ के लिए 250 मिनट मिलते हैं। ये 250 मिनट खत्म होने के बाद कॉल चार्ज बेस प्लान के टैरिफ के आधार पर लगेगा। प्लान में 24GB डाटा, हर रोज़ 100SMS भी मिल रहे हैं। बीएसएनएल ग्राहक वैबसाइट या अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘PLAN BSNL1499’ लिख कर 123 पर भेज कर रीचार्ज कर सकते हैं। प्लान थर्ड-पार्टी पोर्टल जैसे पेटीएम और फोनपे आदि से भी रीचार्ज किया जा सकता है।