BSNL ने अपने Rs 525 और Rs 725 की कीमत में आने वाले पोस्टपेड प्लान्स में कुछ बड़े बदलाव किये हैं। इन बदलावों के तहत अब आपको BSNL के इन प्लान्स में दोगुना डाटा से भी ज्यादा सुविधायें मिल रही हैं। आइये जानते हैं आखिर क्या मिल रहा है BSNL के इन दो प्लान्स में बदलाव के बाद...
BSNL ने अपने दो पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव किये हैं। आपको बता देते हैं कि कंपनी की ओर से Rs 525 और Rs 725 की कीमत में आने वाले दो पोस्टपेड प्लान्स में BSNL की ओर से कुछ बदलाव किये गए हैं। अगर हम कुछ समय पहले की बात करें तो Rs 525 की कीमत में आने वाले प्लान में आपको BSNL की ओर से मात्र 15GB डाटा प्रति माह की दर से ही दिया जा रहा है। हालाँकि अब इस प्लान में आपको 40GB डाटा मिल रहा है। इसके अलावा अगर हम Rs 725 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो इस प्लान में अब आपको 50GB डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा वॉयस कॉलिंग और SMS के लाभ भी आपको इन प्लान्स में मिल रहे हैं।
BSNL ने अपने प्लान्स में यह बदलाव इसलिए किये हैं, क्योंकि कई सर्कलों में अन्य टेलीकॉम कंपनियों के Rs 499 की कीमत में आने वाले प्लान 45GB डाटा प्रति माह ऑफर कर रहे हैं। इसका मतलब है कि अब तक Rs 525 और Rs 725 की कीमत में आने वाले BSNL के पोस्टपेड प्लान्स आपको कम डाटा ऑफर कर रहे थे। हालाँकि BSNL के पास भी एक Rs 499 की कीमत में आने वाले पोस्टपेड प्लान है जो कुछ सर्कलों में मान्य है। इसके अलावा अगर हम अन्य बचे हुए दो प्लान्स की बात करें तो यह पैन-इंडिया आधार पर पूरे भारत में लागू हैं। इसके अलावा अब इन प्लान्स में हुए बदलाव भी पैन-इंडिया आधार पर ही हुए हैं।
BSNL Rs 525 और Rs 725 की कीमत में आने वाले पोस्टपेड प्लान्स
जैसा कि हम जानते ही हैं कि BSNL के पास कुछ आकर्षक प्रीपेड प्लान तो पहले ही ही मौजूद हैं, और इस दिशा में कंपनी की ओर से बहुत से कम भी किये जा रहे हैं। पिछले कुछ समय में कंपनी की ओर से अपने प्लान्स को ज्यादा बेहतर बनाने को लेकर अमेज़न के साथ भी साझेदारी की गई है। अगर हम BSNL के Rs 525 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो अब आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको अब 40GB डाटा ऑफर किया जा रहा है, इसके अलावा अगर हम Rs 725 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो इस प्लान्स में अब आपको 50GB डाटा दिया जा रहा है।