भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL भारत का सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर है. कंपनी अपने सस्ते प्लान के लिए जानी जाती है. अब कंपनी ने अपने यूजर्स को झटका दिया है. कंपनी ने अपने दो पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी कम कर दी है. यूजर्स इन प्लान्स को काफी पसंद करते थे.
हम बात कर रहे हैं BSNL के 1499 रुपये और 2399 रुपये वाले प्लान की. लंबी वैलिडिटी की वजह से BSNL के यूजर्स के बीच ये लोकप्रिय थे. हालांकि, वैलिडिटी में कटौती के बावजूद ये प्लान्स अभी भी बजट में शानदार वैल्यू देते हैं. वैलिडिटी चेंज होने के बाद इन प्लान्स में क्या चेंज हुए हैं आइए जानते हैं.
BSNL का यह प्लान अब पहले जितनी लंबी वैलिडिटी के साथ नहीं आता है. हालांकि, फिर भी यह प्लान धमाल मचाता है. इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ हर दिन 100 SMS और 2GB डेली डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 425 दिन से कम होकर 395 दिन हो गई है. यानी अभी यह प्लान एक साल से ज्यादा की वैलिडिटी के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: नया AC खरीदने का प्लान? जरूर समझ लें ये बात, कम खर्च में कमरा बन जाएगा मनाली, ऑनलाइन खरीदने पर चेक करें ये 3 चीजें
इतने सस्ते में इतनी लंबी वैलिडिटी और ढेर सारा डेटा कोई दूसरा टेलीकॉम दे ही नहीं रहा है. अगर आप रोज 2GB डेटा के साथ ब्राउजिंग, स्ट्रीमिंग और कॉलिंग का मजा लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए यह सॉलिड चॉइस है. हालांकि, बाकी टेलीकॉम कंपनियों की तरह इसके साथ कोई फ्री एक्सेस नहीं मिलेगा.
इस प्लान की वैलिडिटी भी थोड़ी कट गई है. पहले यह प्रीपेड प्लान पूरे 365 दिन चलता था, लेकिन अब 336 दिन यानी करीब 11 महीने और दो दिन की वैलिडिटी मिलेगी. बेनिफिट्स वही पुराने हैं—अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, पूरे प्लान में 24GB डेटा और हर दिन 100 SMS. यह प्लान उनके लिए बेस्ट है जो ज्यादा डेटा नहीं यूज करते हैं. लेकिन लंबे समय के लिए कनेक्टेड रहना चाहते हैं.
दोनों प्लान्स में कोई एक्स्ट्रा फ्रीबीज जैसे OTT सब्सक्रिप्शन या रिंगटोन नहीं हैं. BSNL ने सारा फोकस बेसिक्स पर रखा है. इन प्लान्स के साथ कॉलिंग, SMS और डेटा ही केवल मिलेंगे. ये प्लान्स उन लोगों के लिए कमाल हैं जो सस्ते में लंबी वैलिडिटी चाहते हैं. और अब तो BSNL का 4G भी कई जगहों पर चालू हो रहा है, जो इसे और वैल्यूबल बनाता है.
अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है इकलौता, मिलते हैं इतने बेनिफिट्स की शर्मा जाएंगे Airtel-Vi! अभी कर लें रिचार्ज