bsnl freedom plan extended 15 days
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL), जो कि एक सरकारी दूरसंचार कंपनी है, अपने नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए पिछले दिनों समय से 1 रुपये वाला खास ऑफर चला रही है. यह ऑफर 1 अगस्त 2025 को शुरू हुआ था. इसके तहत यूजर्स को सिर्फ 1 रुपये में नया सिम कार्ड मिलेगा और इसके साथ एक एक्टिव प्लान भी मिलेगा. इस प्लान में 30 दिनों की सर्विस वैलिडिटी, हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन की सुविधा दी जाएगी. कंपनी का यह कदम ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद है.
बीएसएनएल ने हाल ही में अपने नेटवर्क को अपग्रेड किया है और अब वह चाहती है कि यूजर्स इसका नया अनुभव लें. इसके जरिए कंपनी ग्राहकों से जल्दी फीडबैक ले पाएगी और भविष्य में भारी ट्रैफिक को संभालने के लिए नेटवर्क को और बेहतर बना सकेगी. अगर बीएसएनएल यह ऑफर नहीं लाती, तो लोग नई सर्विस को ट्राई करने में हिचकिचाते.
दरअसल, अगर लोग अपग्रेडेड नेटवर्क का इस्तेमाल ही नहीं करेंगे, तो उन्हें कभी पता नहीं चलेगा कि इसमें क्या सुधार हुआ है. यह रणनीति रिलायंस जियो की प्लेबुक से उठाई गई है. जियो ने हमेशा यही किया, ग्राहकों को बेहद कम कीमत पर नई सर्विस ऑफर की, उन्हें इस्तेमाल करने दिया और बाद में जब लोग लंबे समय के ग्राहक बन गए तो चार्ज करना शुरू किया.
यही सोच बीएसएनएल के 1 रुपये वाले प्लान के पीछे है. यूजर बेहद कम कीमत पर नया सिम लेकर इसे ट्राई कर सकता है. अगर उसे पसंद न आए तो वह इसे छोड़ सकता है और दोबारा रिचार्ज करने की जरूरत नहीं है.
अगर आप भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्दी कर लें, क्योंकि बीएसएनएल इस ऑफर को 15 सितंबर 2025 से बंद करने जा रही है. यानी आपके पास इसे लेने के लिए सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं.
यह भी पढ़ें: iPhone Air vs Galaxy S25 Edge: कौन है अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन का असली बादशाह?